नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025 (यूटीएन)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने अफिलिएशन बाय-लॉज 2018 में एक अहम बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों को स्कूल परिसर में हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे, जिनमें ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग की सुविधा भी होगी। सीबीएसई की ओर से किए गए इस बदलाव का मकसद बच्चों की सुरक्षा और मानसिक-सामाजिक भलाई को प्राथमिकता देना है। जानिए बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बनाए गए नए नियम में स्कूलों को किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
वॉशरूम को छोड़ कर स्कूल के हर कोने में लगेगा , सीसीटीवी
सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि सीसीटीवी कैमरे स्कूल के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स, कॉरिडोर, सीढ़ियां, सभी क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर रूम, प्लेग्राउंड और अन्य सामान्य क्षेत्रों में जरूर लगाए जाएं। केवल टॉयलेट और वॉशरूम को इससे बाहर रखा गया है। इन कैमरों में रीयल टाइम रिकॉर्डिंग की सुविधा होनी चाहिए और कम से कम 15 दिन की फुटेज स्टोर करने वाला स्टोरेज डिवाइस भी होना जरूरी होगा। स्कूल प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इस रिकॉर्डिंग का कम से कम 15 दिन का बैकअप रखा जाए ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित अधिकारी इसे देख सकें।
*बच्चों की मानसिक और भावनात्मक सुरक्षा सीबीएसई का उद्देश्य*
सीबीएसई ने साफ किया है कि स्कूलों को बच्चों की सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि भावनात्मक और मानसिक सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना होगा। कई बार बच्चों की भावनात्मक परेशानियों को अभिभावक या शिक्षक समय पर समझ नहीं पाते और इसका गहरा असर बच्चे के आत्मविश्वास और मानसिक सेहत पर पड़ता है। बुलिंग एक ऐसी ही समस्या है, जो बच्चों में तनाव, डर और आत्मविश्वास की कमी का कारण बनती है। CBSE ने चेताया है कि स्कूलों को ऐसे सभी खतरे दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
*स्कूल में सुरक्षा का जिम्मा हर किसी का*
सीबीएसई ने नोटिस में यह भी कहा है कि स्कूल में सुरक्षा का जिम्मा सिर्फ प्रिंसिपल या टीचर्स का नहीं है, बल्कि इसमें हर किसी की भागीदारी जरूरी है। चाहे वो शिक्षक हों, स्पेशल असिस्टेंट हों, विजिटर्स हों, कॉन्ट्रैक्ट पर आए लोग हों या बच्चे खुद। बोर्ड ने ‘सुरक्षा’ का मतलब केवल शारीरिक सुरक्षा से नहीं, बल्कि असमाजिक तत्वों से रक्षा, भावनात्मक सेहत और सभी प्रकार के खतरे जैसे आग, प्राकृतिक आपदाएं, ट्रांसपोर्ट सुरक्षा आदि को भी शामिल किया है। सीबीएसई का यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और संपूर्ण भलाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अब स्कूलों को न सिर्फ बाहरी खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करनी है, बल्कि उन्हें बच्चों के भीतर चल रही भावनात्मक चुनौतियों को भी समझकर उनका समाधान निकालना होगा।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।