नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सदन में हंगामे के बाद राज्य सभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ।
*ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार: जेपी नड्डा*
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा, ‘खरगे जी को जन्मदिन पर बधाई देता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में हर प्वाइंट को दुनिया के सामने रखा जाएगा. देश की आजादी के बाद ऐसा ऑपरेशन कभी नहीं हुआ, जैसा मोदी जी के नेतृत्व में हुआ. भारत सरकार मोदी जी के नेतृत्व में हर बात की चर्चा के लिए तैयार है. बीजेपी सदस्य समिक भट्टाचार्य जी ने इस पर नोटिस दिया है. नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि इस सदन के जरिए ये संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं चाहते हैं, हम चर्चा करेंगे.
आज तक आजादी के बाद ऐसा ऑपरेशन नहीं हुआ, जैसे पीएम मोदी की सरकार में हुआ है. तर्क में अपनी ताकत होती है, चिल्लाने की जरूरत नहीं होती है. ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के हंगामे पर बोले नड्डा. देश में कहीं यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती. हम करेंगे और जरूर करेंगे. आज तक ऐसा ऑपरेशन नहीं हुआ है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है.
*हमें पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के दावों पर जवाब चाहिए:कांग्रेस अध्यक्ष खरगे*
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैंने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के लिए नोटिस दिया है, पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ. अब तक आंतकी पकड़े नहीं गए और न ही मारे गए. हम जानना चाहते हैं कि सब दल सरकार के साथ थे. अब उनकी तरफ से हमें जानकारी मिलनी चाहिए. आतंकवादी पकड़े नहीं गए लेकिन क्या कुछ हुआ. इंटेलिजेंस फेल्योर कैसे हुआ, कुछ बेहद संवेदनशील खुलासे भी हुए. आपने जो दुनिया को बताया हमें बताया, उसके बारे में सूचना तो देनी चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 बार बोल चुके हैं कि मेरी वजह से संघर्ष हुआ.देश के साथ ये अपमानजनक है.
उन्होंने कहा, ‘देश को मजबूत बनाने के लिए. सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए हमने समर्थन दिया. हमें सभी जानकारी मिलनी चाहिए. पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था. अब तक आतंकी नहीं पकड़े गए. अब तक क्या हुआ. जम्मू कश्मीर में इंटेलिजेंस का फेल्योर हुआ. ये एलजी ने कहा है. उन्होंने स्वीकार किया है. उपसेना प्रमुख ने कई संवेदनशील खुलासे किए. ये पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जो आपने दुनिया को बताया, उसकी बात कर रहा हूं. हमारे से आपने मदद ली. हमें भई बताएं.
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।


