नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025 (यूटीएन)। लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनकी मांग है कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर पहले चर्चा की जाए.
*बेल के सामने आ गए विपक्षी सांसद, भड़क गए स्पीकर ओम बिरला*
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग के लिए विपक्षी सांसद बेल में आकर नारेबाजी करने लगे तो स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल के बाद सरकार आपके हर सवाल का जवाब देगी. आप जाकर अपनी सीट पर बैठें और यहां हंगामा न करें. यह नारेबाजी करने की जगह नहीं है.
*सत्र के पहले ही दिन हंगामा गलत- स्पीकर*
लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है. संसद सत्र के पहले ही दिन इस तरह हंगामा करना पूरी तरह गलत है. सदन नियमों के तहत चलता है, इसलिए आप लोग कृपया शांति से बैठें और हंगामा न करें.
*लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा*
लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. उनकी मांग है कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर पहले चर्चा की जाए.
*लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित*
विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।