अमीनगर सराय, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। क्षेत्र के
बिलोचपुरा गांव के बड़े मदरसे में त्योहारों को देखते हुए एक सभा का आयोजन किया, जिसमें वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की बात कही गई, साथ ही अमन व भाईचारे के संदेश भी दिया गया और दहेज लेना व देने को समाप्त करने की अपील की गई। बिलोचपुरा स्थित इस्लामिया मदरसा
बाबुल उलूम में मुस्लिम समाज द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें गाव के
सम्भ्रांत लोगों ने शिरकत की। बैठक में इरफान ने कहा कि, रमजान व नवरात्रि का त्योहार साथ साथ ही हैं।
इसलिए सभी
भाइयो से एक दूसरे से भाईचारा व प्रेम बनाकर रखें, ताकि किसी प्रकार की कोई मनमुटाव की बात न हो।
वहीं बैठक के अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार ने कहा कि, समाज मे फैली बुराइयां खत्म होनी चाहिएं।
शादियो में दहेज लेना व देना दोनो को जल्द समाप्त करना हम सब की जिम्मेदारी है | वहीं फिजूलखर्ची से भी बचाव की आवश्यक्ता है, जिसे समाज के कार्यो में लगाया जा सके। शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा गया कि, शिक्षा पर सबका अधिकार है इसलिए सभी अपने बच्चो को बेहतर से बेहतर
तालीम दिलाने का कार्य करें जिससे हमारे बच्चे जहीन व समाज के लिए कुछ कर पाएं। इस मौके पर वसीम खान, ग्राम प्रधान नासिर, अब्दुल वाजिद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |