चांदीनगर, 20 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। गौना सहबानपुर में बिजली कटौती को
लेकर ग्रामीणो में आक्रोश | प्रदर्शन करते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कराने की मांग। गर्मी के बढते सितम के चलते ग्रामीणों की परेशानियां बढने लगी हैं, वहीं बिजली की कटौती लोगों में आक्रोश
बढाने लगी है | रटौल विद्युत उपकेंद्र से दर्जनो गांव जुड़े हैं, जिन्हें पिछले दो दिनो से बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है | सहबानपुर निवासी भोपाल ने बताया कि, बिजली कटौती लगातार की जा रही है, दिन भर में मुश्किल से पांच घन्टे आपूर्ति दी जा रही है |
जिस कारण बच्चो को पढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | वहीं बच्चे और बुजुर्ग गर्मी से बेहाल हैं | रटौल, लहचौडा, गौना आदि
गावों का भी बिजली कटौती का बुरा हाल बना हुआ है, जिससे लेकर ग्रामीण परेशान हैं | सहबानपुर निवासी मुकेश ने बताया कि, नियम के अनुसार बिजली नही दी जा रही है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं | ग्रामीणो ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बिजली नियम अनुसार देने की मांग की है | प्रदर्शन करने
वालों में मुकेश, भोपाल, सुरेन्द्र, गीता, सतबीर, बबीता, कवर सिंह, चन्द्रपाल, दीपक रामो आदि मौजूद रहे।