[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




बिजली कटौती के चलते कई गाँव प्रभावित, भड़के ग्रामीण ने किया प्रदर्शन

गौना सहबानपुर में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश |

चांदीनगर, 20 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। गौना सहबानपुर में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश | प्रदर्शन करते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कराने की मांग। गर्मी के बढते सितम के चलते ग्रामीणों की परेशानियां बढने लगी हैं, वहीं बिजली की कटौती लोगों में आक्रोश बढाने लगी है | रटौल विद्युत उपकेंद्र से दर्जनो गांव जुड़े हैं, जिन्हें पिछले दो दिनो से बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है | सहबानपुर निवासी भोपाल ने बताया कि, बिजली कटौती लगातार की जा रही है, दिन भर में मुश्किल से पांच घन्टे आपूर्ति दी जा रही है |
जिस कारण बच्चो को पढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | वहीं बच्चे और बुजुर्ग गर्मी से बेहाल हैं | रटौल, लहचौडा, गौना आदि गावों का भी बिजली कटौती का बुरा हाल बना हुआ है, जिससे लेकर ग्रामीण परेशान हैं | सहबानपुर निवासी मुकेश ने बताया कि, नियम के अनुसार बिजली नही दी जा रही है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं | ग्रामीणो ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बिजली नियम अनुसार देने की मांग की है | प्रदर्शन करने वालों में मुकेश, भोपाल, सुरेन्द्र, गीता, सतबीर, बबीता, कवर सिंह, चन्द्रपाल, दीपक रामो आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें