बालैनी, 13 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। क्षेत्र के
मुकारी गाँव के जंगल मे बिजली के तारों में स्पार्किंग होने से दो किसानों की गेंहू की 6 बीघा फसल जलकर राख हो गई, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो गया। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के मुकारी गाँव मे किसान जयप्रकाश
पुत्र भूप सिंह और चमन पुत्र रामचंद के खेतों में तैयार गेहूं की फसल बिजली के तारों की स्पार्किंग से स्वाहा हो गई |
बताया कि, खेत के
ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। दोपहर में बिजली की लाइन में स्पार्किंग होने से बिजली की चिंगारी गेंहू के खेतों में जा गिरी, जिसमे दोनो किसानों की 6 बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों ने बताया कि, यह तार पिछले काफी दिनों से जर्जर हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार आलाधिकारियों से की , लेकिन कोई सुनवाई ना होने के चलते, यह नुकसान हुआ। पीड़ित किसानों ने प्रसाशन से मुआवजे की
मांग की है |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |