बड़ौत, 07 मई 2023 (यूटीएन)। नगर के ठाकुरद्वारा मंदिर में भू दृष्टि फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन | नगर के युवाओं सहित महिलाओं ने बढ़ चढकर रक्तदान करने में एक दूसरे को किया प्रेरित | शिविर में रक्तदाताओं ने अर्धशतक का आंकडा किया पार | इस
मौके पर डॉ साक्षी ने बताया कि, हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, जिससे बहुत सी बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है तथा इमरजेंसी में वह रक्त किसी का जीवन बचाने के काम आता है |
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एड अमित वशिष्ठ ने रक्तदान शिविर में आए लोगों से आह्वान किया कि, रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, देने में हिचकिचाहट न लाएं | इस मौके पर आयोजिका कुसुम चौहान ने रक्तदान के लिए आए युवाओं व महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि, आप सबकी
प्रेरणा और परोपकार की भावना से हमें ऐसे आयोजन करने का सौभाग्य मिला, इसके लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया | शिविर के सफल संचालन में समाजसेवी मनीष चौहान, निकिता शर्मा, तुषार, सुलोचना, सचिन कुमार, नीरज तोमर, प्राची पायल त्यागी शबाना खान, सचिन लोहान तुषार कुमार आदि की विशेष भूमिका रही |
शिविर में डॉ साबिर खान, डॉ काजल की टीम ने रक्तदाताओं का परीक्षण और चिकित्सकीय सेवाएं दी | रक्त वीरों व वीरांगनाओं में भू दृष्टि संगठन की अध्यक्षा कुसुम चौहान, सुधीर कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, रालोद महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा रेणु तोमर, पूर्व सभासद आशुतोष तोमर, छात्रा प्राची चौहान, मीनू
आदि ने रक्तदान के बाद बताया कि, किसी भी प्रकार की कोई परेशानी अथवा कमज़ोरी नहींं आई, अच्छा लगा कि, हमारे रक्त से किसी को जीवनदायिनी शक्ति मिलेगी | इस मौके पर डॉ रघुवीर सिंह व अमरजीत सिंह ने भी रक्तदाताओं के हौसले को जन जन के लिए प्रेरक बताया |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |