बड़ौत, 13 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। नगर के
गांधी रोड़ पर स्थित भाजपा के कैंप कार्यालय पर अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए दावेदारों ने बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन पत्र पदाधिकारियों को सौंपे। वहीं निकाय चुनाव प्रभारी प्रमोद सैनी अट्टा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदारों व वार्ड 1 से 25 तक के वार्ड सभासद दावेदारों से अलग-अलग चर्चा की। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए एक दर्जन से
अधिक दावेदारों ने अपने बायोडाटा सौंपे।
जिनमें निवर्तमान चैयरमेन डॉ दुष्यंत तोमर उर्फ अमित राणा, डॉ अमित चौधरी पुत्र
पूर्व मंत्री सहाब सिंह, अनिल तोमर, श्रीभगवान तोमर, डॉ पुष्पेंद्र तोमर, सुधीर मान, आनंद चौधरी, महिपाल पोरिया, सुभाष बैरागी, उदयवीर दांगी, गौरव तोमर पलड़िया, धूम सिंह,पूर्व नगर अध्यक्ष चन्द्रवीर तोमर ने अपना बायोडाटा जमा किया। इस दौरान 25 सभासदों के लिए करीब 50 उम्मीदवारों ने
भाजपा उम्मीदवार बनने के लिए अपना बायोडाटा जमा कराया।
भाजपा के
जिला मीडिया प्रभारी डॉ पवन शर्मा ने बताया कि, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं नगर निकाय चुनाव प्रभारी प्रमोद सैनी अट्टा ने कहा कि, भाजपा में नीति, नियति व नेतृत्व है। भाजपा में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी प्रत्याशी बनाया जा सकता है, जो सिर्फ भाजपा में ही संभव है। कहा, नगरीय निकाय
चुनाव हो या विधानसभा अथवा लोकसभा , प्रत्येक चुनाव में पार्टी से टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का दायित्व है, लेकिन प्रत्याशी का चयन होने के बाद सभी कार्यकर्ताओं को उसके पक्ष में सकारात्मक प्रचार कर विजयी बनाने के लिए मोर्चा संभालना होता है।
उन्होंने बताया
संगठन ने प्रत्याशी के चयन के लिए व्यवस्था बनाई है। प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है। वार्ड से लेकर अध्यक्ष पद तक के नामों का पैनल बनाकर अंतिम फैसला किया जाएगा। इन नामों को अंतिम रूप देने के लिए हाईकमान के पास भेजे जाएंगे, इसके बाद प्रत्याशियों की
घोषणा होगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, मंडल प्रभारी डॉ नीरज कौशिक, नगर अध्यक्ष अमित जैन, जिला कोषाध्यक्ष नितिन जैन, मंडल महामंत्री गौरव शर्मा भानू, भाजपा नेता जशवीर सौलकीं, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मास्टर राजीव तोमर आदि मौजूद रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |