[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




बडागांव समिति खोलेगी पीएम जन औषधि केन्द्र, दायित्व हुआ 13 करोड ,लहचौडा समिति का अधिकतम 14 करोड

क्षेत्र में मल्टी सुपर स्टोर और प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ।

खेकड़ा,29 नवंबर 2023 (यूटीएन)। सहकारी समितियों की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में बडागांव समिति में 13 और लहचौडा समिति में 14 करोड का अधिकतम दायित्व तय किया गया। क्षेत्र में मल्टी सुपर स्टोर और प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ।
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बडागांव की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक, मुबारिकपुर स्थित कार्यालय पर रविवार को आयोजित हुई। सर्वसम्मति से समिति का अधिकतम दायित्व 12 करोड 66 लाख रूपये निर्धारित किया गया। समिति में मल्टी सुपर स्टोर और प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र खोला जाना भी स्वीकृत किया गया। बैठक की अध्यक्षता नरेन्द्र त्यागी ने की। संचालन सचिव विकास शर्मा ने किया। बैठक में जिला सहकारी बैंक के चेयरमेन विमल शर्मा, बैंक संचालक अरविंद शर्मा, एआर कोपरेटिव प्रेमशंकर, बिजेन्द्र त्यागी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
 लहचौडा समिति की बैठक खैला स्थित कार्यालय में हुई। सर्वसम्मति से ऋण सुविधा के लिए समिति का अधिकतम दायित्व 14 करोड रुपये निर्धारित किया गया। समिति में जन सुविधा केन्द्र खोलकर बिजली बिल जमा करने, आय जाति प्रमाणपत्र आदि सुविधाएं शुरू कराने का प्रस्ताव भी हुआ तथा समय पर डीएपी, यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की। अध्यक्षता कृष्णपाल सिंह ने की। संचालन सचिव उस्मान खान ने किया। बैठक में ललियाना प्रधान वेदसिंह, सुभाष प्रधान, राधेश्याम शर्मा, सतबीर सिंह, रामे, फौजीराम, महावीर सिंह, सत्यवती, सुधीर, पवन प्रधान, नैपाल सिंह, मनीष, हरीश आदि मौजूद रहे।
*खेकड़ा समिति सचिव का सिंघौली तगा समिति स्थानांतरण*
सहकारी समिति खेकड़ा के सचिव नैपाल सिंह का स्थानांतरण सिंघौली तगा हो गया है। समिति के सभापति जितेन्द्र धामा ने उक्त जानकारी अधिकारियों व बैंक प्रबंधकों को दे दी है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें