बड़ौत, 01 मई 2023 (यूटीएन)। नगर के मुख्य बाजार में भारी बारिश के चलते सड़कें हुई जलमग्न | गंदे नाले का पानी दुकानों के अंदर भी घुसा | व्यापारियों ने रालोद प्रत्याशी बबीता तोमर के पति अश्वनी तोमर को भेजे फोटो और विडियो | चुनाव में जीत के बाद जलभराव की समस्या से मुक्ति का
चाहा आश्वासन | बारिस के चलते अनेक दुकानों में पानी भर जाने से व्यापारियों का काफी सामान नुकसान हो गया तथा आने जाने वाले लोगों को सड़क पर गंदे नाले के पानी से होकर गुजरते देखा गया | वहीं दिल्ली बस स्टैंड, पेट्रोल पंप पर वाली गली में भी जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा |
सडकों पर गंदी नालियों का पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा | मोहल्ले के लोगों का कहना है कि, इस गली में रोड को बनवाने के लिए कई बार नगर पालिका चेयरमैन को भी बताया गया, मगर यह गली आज भी गंदगी से जस की तस पड़ी हुई है | बताया कि, भारी बारिश के चलते
स्कूलों से आने जाने वाले बच्चे कई बार चोटिल हो गए, लेकिन इस बार उसी प्रत्याशी को वोट दिया जाएगा, जो इस गली को बनवाने का काम करेंगे | इस गली में अधिक पानी भर जाने से तो, गंदा पानी घरों में भी घुस जाता है |