[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




आसमानी सुरक्षा के बीच खास कॉरिडोर पर उतरेंगे राष्ट्रध्यक्षों-प्रधानमंत्रियों के विमान

18वें 'जी20' शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों की अचूक सुरक्षा, एयरपोर्ट से ही शुरु हो जाएगी।

नई दिल्ली, 02 सितम्बर 2023 (यूटीएन)। 18वें ‘जी20’ शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों की अचूक सुरक्षा, एयरपोर्ट से ही शुरु हो जाएगी। विभिन्न देशों के राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के विमान, पालम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट के चारों तरफ केंद्रीय सुरक्षा बलों के कमांडो तैनात रहेंगे। राष्ट्र अध्यक्ष व सरकार के प्रमुखों के अलावा अन्य जितने भी विदेशी मेहमान दिल्ली पहुंचेंगे, उनके विमान ‘टी3’ पर उतरेंगे। इनकी सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया गया है।
पालम एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों को होटल तक ले जाने वाली गाड़ियां, उस जगह पर खड़ी होंगी, जहां पर उनका विमान उतरेगा। ‘पालम’ हवाई अड्डे और ‘टी3’, इन दोनों जगहों पर विदेशी मेहमानों का स्वागत होगा।
*कई परतों वाला विशेष सुरक्षा घेरा रहेगा*
सूत्रों के मुताबिक, विदेशी मेहमान आठ सितंबर को दिल्ली पहुंचना शुरु हो जाएंगे। राष्ट्रध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों के साथ आने वाले स्टाफ को जांच में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त काउंटर तैयार किए गए हैं। विभिन्न देशों के राष्ट्रध्यक्ष और प्रधानमंत्री जब पालम एयरपोर्ट पर उतरेंगे, तो उस वक्त पुख्ता आसमानी सुरक्षा रहेगी। किसी दूसरे विमान को उसी वक्त एयरपोर्ट पर नहीं उतरने दिया जाएगा। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक विशेष सुरक्षा दस्ते तैनात रहेंगे।
विदेशी मेहमानों को ‘मल्टीलेयर सिक्योरिटी सिस्टम’ के दायरे में रखा जाएगा। मेहमानों के होटल में ठहरने, वहां से रवाना होने, आयोजन स्थल तक पहुंचने और दूसरे किसी तय स्थान पर जाना, इन सबके लिए कई परतों वाला विशेष सुरक्षा घेरा रहेगा। राष्ट्रध्यक्ष और प्रधानमंत्रियों के अलावा जितने भी विदेशी मेहमान आएंगे, उनके विमान टी3 पर ही उतरेंगे। ये विमान सेरिमोनियल लाउंज के निकट लैंड करेंगे। इनकी इमिग्रेशन प्रक्रिया में कोई देरी न हो, इसके लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा इन मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ, एनएसजी और दिल्ली पुलिस के विशेष सुरक्षा दस्ते तैनात रहेंगे।
*प्रगति मैदान में रहेंगे साढ़े चार हजार जवान*
एयरपोर्ट के बाहर विदेशी मेहमानों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पालम एयरपोर्ट और टी3 से लेकर होटल तक सड़क के एक केरिज वे को पूरी तरह से रिजर्व रखा गया है। इसमें केवल राष्ट्रध्यक्ष और प्रधानमंत्रियों का कारकेड चलेगा। यूएस प्रेजीडेंट जो बाइडेन के अलावा कुछ दूसरे देश भी हैं, जिनके राष्ट्रध्यक्ष या सरकार प्रमुख के लिए उनके अपने देश से वाहन दिल्ली पहुंचेंगे। सुरक्षा कारणों से इन देशों के राष्ट्रध्यक्ष या सरकार के प्रमुख, अपने देशों से मंगाई गई गाड़ी में सवार होंगे। दूसरे देशों के कारकेड में भी करीब डेढ़ दर्जन वाहन शामिल रहेंगे।
प्रगति मैदान में दिल्ली पुलिस के साढ़े चार हजार जवान तैनात रहेंगे। खास बात ये है कि इनमें से कोई भी वर्दी में नहीं होगा। वे सभी जवान सूट बूट में होंगे और उनकी आंखों पर काला चश्मा रहेगा। इन जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने 1300 जवानों को प्रगति मैदान के बाहर तैनात करने की योजना बनाई है। दिल्ली पुलिस के ऐसे जवान, जिन्हें प्रगति मैदान के बाहर तैनात किया जाएगा, वे सभी वर्दी में रहेंगे। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के 400 जवान, प्रगति मैदान और उसके आसपास रहेंगे।
*इन होटलों में ठहरेंगे विदेशी मेहमान*
दिल्ली के 23 तो एनसीआर के 9 होटलों में विदेशी मेहमानों को ठहराया जाएगा। जिन जगहों पर विदेशी मेहमान ठहरेंगे, उनमें जाकिर हुसैन मार्ग स्थित दा ओबराय, इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मोर्या, मान सिंह रोड़ स्थित ताज महल, दा लीला पैलेस चाणक्यपुरी, ताज पैलेस एसपीएम मार्ग, अशोक होटल चाणक्यपुरी, ललित बाराखंबा रोड, शांगरीला कनॉट प्लेस, हयात रीजेंसी बीकाजी कामा प्लेस, ली मेरिडन कनॉट प्लेस, दा लोधी सीजीओ काम्पलेक्स, विवांता ताज द्वारका, शेरेटन साकेत, दा सूर्या न्यू फ्रेंड्स कालोनी, पुलमैन एयरोसिटी, अंदाज एयरोसिटी, रोजेट एयरोसिटी, जेडब्लू मेरियट एयरोसिटी, इरोस नेहरु प्लेस, रेडिशन ब्लू प्लाजा महिपालपुर, क्लेरिज 30 जनवरी मार्ग, लीला एंबिएन्स गुरुग्राम, ट्राइडेंट गुरुग्राम, दा ओबराय गुरुग्राम, ताज सिटी सेंटर गुरुग्राम, हयात रीजेंसी गुरुग्राम, आईटीसी ग्रांड भारत गुरुग्राम, वेस्टइन गुरुग्राम, दा लीला एंबिएंस कन्वेंशन शाहदरा, विवांता सूरजकुंड और क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं।
विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें