बडौत, 03 जून 2023 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत द्वारा आर्यवीर योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर का यज्ञ के साथ भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व प्रधान रामपाल सिंह तोमर ने शिविर का किया उद्घाटन | बताया, संस्कारित
युवा ही राष्ट्र के नवनिर्माण में समर्थ। इस अवसर पर बताया गया कि, इस तरह के जीवनोपयोगी तथा समाज और राष्ट्र के लिए आवश्यक शिविरों के माध्यम से युवाओं के चरित्र निर्माण के लिए।
आर्य समाज द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिससे राष्ट्र की मजबूती और भारतीय संस्कृति की विश्वस्तरीय पहचान व सम्मान फिर से कायम हो सकेगा। जिला सभा के मंत्री
रवि शास्त्री ने बताया कि, शिविर में 70 आर्यवीर भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर धर्मपाल त्यागी, डॉ मनीष तोमर, आचार्य धर्मवीर आर्य, उदय मुनि, विनय आर्य, कपिल आर्य, राजेश उज्ज्वल, संजय तोमर, रवि प्रधान, अभिषेक, उपेंद्र आशीष, अरविंद ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।