हरदोई,04 मार्च 2023 (यूटीएन)। जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में थाना अतरौली के ग्राम रायकवार खेड़ा, थाना कासिमपुर के ग्राम गौसगंज कंजरबस्ती, सफियापुर गौरी दायमपुर थाना मल्लावां के ग्राम नेवादा परस, कोतवाली देहात के ग्राम ओमपुरी, ओमनगर में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश की कार्रवाई की गई ।
दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 295 लीटर अवैध कच्ची शराब, एवं लगभग 500 किलोग्राम लहन बरामद हुआ है,शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत13 अभियोग पंजीकृत किये गये ।
उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं आबकारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्रांतर्गत आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया | अवैध शराब की निर्माण/बिक्री की रोकथाम हेतु ढाबो, ईट भट्टो, बंद पड़ी फैक्ट्री, काबड़ियों की दुकानों का निरीक्षण किया गया| हरदोई सीतापुर मार्ग पर अवैध मदिरा की तस्करी की रोकथाम हेतु संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गयी।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |