पिंजौर, 04 नवंबर 2023 (यूटीएन)। कालका में जब तहसील बनाई गई थी उस समय आबादी बहुत कम थी परन्तु कालका तहसील में स्टाफ काफी था परन्तु अब आबादी कई गुना बढ़ गई परन्तु स्टाफ कम हो गया जिस कारण लोगो को जमीन से जुड़े मामलों को लेकर काफी ज्यादा परेशानी हो रही है यह जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के अम्बाला लोकसभा उपप्रधान बलवान ठाकुर ने बताया कि जब तहसील बनी थी ।
उस समय दो कानूगो होते थे और 9 पटवारी थे उस समय कालका तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले एरिया में आबादी बहुत ही ज्यादा कम थी परन्तु आज उस समय से कई गुना ज्यादा आबादी बढ़ गई परन्तु आज तहसील में एक कानूगो और 6 पटवारी है जबकि तहसील में करीब 30 किलोमीटर से ज्यादा एरिया पड़ता है। ठाकुर ने कहा कि इनमें भी कानूगो व पटवारी की ड्यूटी तहसील के अलावा अन्य जगहों पर रहती है ।
जिस कारण वो तहसील में समय पूरा नही दे पाते जिससे लोगों के जमीन से जुड़े काम प्रभावित रहते हैं। कांग्रेस और भाजपा की सरकार भी रही परन्तु जनता की इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने स्टाफ की कमी दूर नही की, इसको लेकर जनता में सरकार के प्रति भी रोष है।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।