Thursday, July 17, 2025

National

spot_img

मेगा विद्युत बिल समाधान हेतु 17 से 19 जुलाई तक खेकड़ा क्षेत्र में लगेगा कैंप

खेकड़ा,16 जुलाई 2025 (यूटीएन)। विद्युत बिलों के उल्टे – सीधे या जुडकर आने जैसी समस्या से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 17, 18 व 19 जुलाई को खंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, शिविर में 100 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। उपभोक्ता 1912 हेल्पलाइन नंबर पर पंजीकरण कर शिविर में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मौके पर ही बिल संशोधन व अधिकतम 7 दिनों के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस विशेष शिविर में नए कनेक्शन,भार वृद्धि,
खराब मीटर,बिल संशोधन, विधा परिवर्तन,बिजली चोरी व राजस्व निर्धारण व बकाया बिल जमा करना आदि की समस्या का समाधान किया जाएगा। शिविर की निगरानी के लिए उपखंड अधिकारी द्वितीय खेकड़ा, उपखंड अधिकारी चतुर्थ खेकड़ा एवं अभियन्ता अभियंत्रण खेकड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

मेगा विद्युत बिल समाधान हेतु 17 से 19 जुलाई तक खेकड़ा क्षेत्र में लगेगा कैंप

खेकड़ा,16 जुलाई 2025 (यूटीएन)। विद्युत बिलों के उल्टे – सीधे या जुडकर आने जैसी समस्या से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 17, 18 व 19 जुलाई को खंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, शिविर में 100 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। उपभोक्ता 1912 हेल्पलाइन नंबर पर पंजीकरण कर शिविर में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मौके पर ही बिल संशोधन व अधिकतम 7 दिनों के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस विशेष शिविर में नए कनेक्शन,भार वृद्धि,
खराब मीटर,बिल संशोधन, विधा परिवर्तन,बिजली चोरी व राजस्व निर्धारण व बकाया बिल जमा करना आदि की समस्या का समाधान किया जाएगा। शिविर की निगरानी के लिए उपखंड अधिकारी द्वितीय खेकड़ा, उपखंड अधिकारी चतुर्थ खेकड़ा एवं अभियन्ता अभियंत्रण खेकड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES