खेकड़ा,14 जुलाई 2025 (यूटीएन)। हापुड़ जिले में तैनात एक चकबंदी लेखपाल की आत्महत्या को लेकर प्रदेशभर के राजस्वकर्मियों में आक्रोश है। घटना के विरोध में खेकड़ा तहसील के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर हापुड़ डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
तहसील परिसर में एकत्रित हुए राजस्व कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हापुड़ के जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल पर की गई शोषण एवं तानाशाही कार्रवाई से वह मानसिक दबाव में आ गया और आत्महत्या के लिए विवश हो गया। धरना स्थल पर कर्मचारियों ने प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है कि, मृतक लेखपाल के आश्रित को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और योग्यता अनुसार तत्काल सरकारी सेवा में नियुक्त किया जाए। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अधीनस्थों के साथ मानवीय और सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश जारी करने की भी मांग की।
लेखपाल संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी डीएम के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई और उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। धरना प्रदर्शन में लेखपाल संजीव राठी, विजय कुमार, रवि कुमार, अनिल कुमार, आदेश कुमार, विकास कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |