Wednesday, July 30, 2025

National

spot_img

51 किग्रा की कावड़ लेकर आने वाले युवाओं द्वारा संकल्प से सिद्धि तक ध्यान व अभ्यास पर जोर

कावड़ यात्रा से पूर्व वजनी कावड़ लाने का संकल्प धारण करने वाले कावड़ियां, कावड़ उठाने से पूर्व अपने घर पर नियमित रूप से कई किमी की पैदल यात्रा करके पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।

छपरौली, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कावड़ यात्रा से पूर्व वजनी कावड़ लाने का संकल्प धारण करने वाले कावड़ियां, कावड़ उठाने से पूर्व अपने घर पर नियमित रूप से कई किमी की पैदल यात्रा करके पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।कावड़ में 51-51 किग्रा जल लाने का संकल्प लेने वाले छपरौली नगर निवासी युवाओं का एक ग्रुप सुबह सूर्योदय से पूर्व व सायंकाल सूर्यास्त के बाद नियमित रूप से कावड़ का डमी बनाकर छपरौली बड़ौत मार्ग पर अभ्यास कर रहे हैं।

युवाओं का कहना है कि, कावड़ के इस पूर्वाभ्यास से कावड़ उठाते समय अपने संकल्प को पूरा करने में ज्यादा कष्ट नहीं होगा। 51-51 किग्रा जल की कावड़ उठाने का संकल्प लेने वाले युवाओं में देव वर्मा, वैभव वर्मा, शिवांन पंडित, अमन रूहेला, भोला वर्मा, बादल वर्मा आदि शामिल हैं। जो 10 जुलाई को हरिद्वार हर की पौड़ी से कावड़ उठाकर सदाशिव छपरौली में शिव जलाभिषेक कर अपने संकल्प को पूरा करेंगे। युवाओं का यह संकल्प जीवन की मंगल कामनाओं के साथ राष्ट्र व मानव कल्याण को समर्पित रहेगा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

51 किग्रा की कावड़ लेकर आने वाले युवाओं द्वारा संकल्प से सिद्धि तक ध्यान व अभ्यास पर जोर

कावड़ यात्रा से पूर्व वजनी कावड़ लाने का संकल्प धारण करने वाले कावड़ियां, कावड़ उठाने से पूर्व अपने घर पर नियमित रूप से कई किमी की पैदल यात्रा करके पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।

छपरौली, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कावड़ यात्रा से पूर्व वजनी कावड़ लाने का संकल्प धारण करने वाले कावड़ियां, कावड़ उठाने से पूर्व अपने घर पर नियमित रूप से कई किमी की पैदल यात्रा करके पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।कावड़ में 51-51 किग्रा जल लाने का संकल्प लेने वाले छपरौली नगर निवासी युवाओं का एक ग्रुप सुबह सूर्योदय से पूर्व व सायंकाल सूर्यास्त के बाद नियमित रूप से कावड़ का डमी बनाकर छपरौली बड़ौत मार्ग पर अभ्यास कर रहे हैं।

युवाओं का कहना है कि, कावड़ के इस पूर्वाभ्यास से कावड़ उठाते समय अपने संकल्प को पूरा करने में ज्यादा कष्ट नहीं होगा। 51-51 किग्रा जल की कावड़ उठाने का संकल्प लेने वाले युवाओं में देव वर्मा, वैभव वर्मा, शिवांन पंडित, अमन रूहेला, भोला वर्मा, बादल वर्मा आदि शामिल हैं। जो 10 जुलाई को हरिद्वार हर की पौड़ी से कावड़ उठाकर सदाशिव छपरौली में शिव जलाभिषेक कर अपने संकल्प को पूरा करेंगे। युवाओं का यह संकल्प जीवन की मंगल कामनाओं के साथ राष्ट्र व मानव कल्याण को समर्पित रहेगा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES