Wednesday, July 30, 2025

National

spot_img

नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से केंद्र को ज्ञापन भेजेगा ब्राह्मण समाज

ब्राह्मण समाज की में सहयोग, सामंजस्य , समस्या समाधान व शिक्षा और रोजगार के प्रति जागरूक होकर युवाओं को नशे की लत से दूर रखने का आह्वान किया गया।

बडौत, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। ब्राह्मण समाज की में सहयोग, सामंजस्य , समस्या समाधान व शिक्षा और रोजगार के प्रति जागरूक होकर युवाओं को नशे की लत से दूर रखने का आह्वान किया गया। गुराना गांव में सतेंद्र शर्मा के निवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता चौधरी 84 देशखाफ ब्राह्मण सुभाष भारद्वाज जी ने की। संचालन संजय भारद्वाज ने किया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के सभी खाफ चौधरी, ब्लॉक अध्यक्षों व गांव के गणमान्यों ने प्रदेश सरकार से ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन की मांग की और केन्द्र सरकार से नौकरियो में ब्राह्मण के युवा अभ्यर्थी को अधिक %आरक्षण की मांग की गई ।

थम्बा चौधरी ओमकार शर्मा ने कहा कि, जितना ओबीसी वर्ग के यूवाओ को आरक्षण है, उतना ही ब्राह्मण के युवा पीढ़ी अभ्यर्थी को मिलना चाहिए । चौधरी 84 देशखाफ सुभाष भारद्वाज ने कहा, ब्राह्मण के युवाओ की विद्यालय शिक्षकों की भर्ती उत्तरप्रदेश विभागों की नौकरिया ईडब्लूएस को भी अधिक आरक्षण दिया जाए । कहा कि, ईडब्लूएस के युवाओं को नौकरी में आरक्षण द्वारा उम्र की सीमा में छूट भी दी जाय, जिससे अधिक समाज के युवाओ को रोजगार मिल सकेगा। ब्राह्मण समाज के अन्य चौधरियो ने कहा कि, प्रथम कक्षा से महाविद्यालय तक गुरुकुल, आयुर्वेदिक चिकित्सा के योग विद्यालय की स्थापना के साथ ब्राह्मण शिक्षा की भर्ती की जाए।साथ ही आरक्षण आर्थिक आधार पर हो।

कहा गया कि, कुछ लोग फिल्मों में देवी देवताओ का सोसल मीडिया से अपमान व अभद्र टिप्पणी भाषा का प्रयोग करते हैं, इसके लिए सरकार से मांग की गई कि, उनके लिए उचित सजा का प्रावधान किया जाय व उनकी फिल्मों पर रोक लगा दी जाय। राजनीतिक क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के लोगों को उनकी प्रतिभा के अनुसार योग्य व्यक्ति को पदभार दिलाने की व्यवस्था की जाए । बैठक में बताया गया कि, ब्राह्मण युवाओ को भारतीय सेवा में भर्ती के लिए विशेष आरक्षण, सवर्ण प्रावधान लागू किया जाए। इसके लिए जल्द ही ब्राह्मण समाज के चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष, गणमान्य व्यक्ति, डीएम के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजेंगे।

बैठक में सुरेंद्र मास्टर, राममहेर शर्मा बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष थांबा चौधरी बिजरोल शिवकुमार शर्मा, थांबा चौधरी हरिभजन पट्टी मेहर, चौधरी हरिओम शर्मा गांव बामनोली, बिल्लू शास्त्री निरपुढ़ा, पंकज शास्त्री पुष्पेंद्र शर्मा निरपुड़ा जयप्रकास प्रिंसिपल श्याम बिहारी शर्मा प्रतिनिधि चौधरी आदेश चोगामा क्षेत्र चौधरी थांबा चौधरी छपरौली क्षेत्र अनिल शर्मा बिरजेश शर्मा, प्रमोद बेगमाबाद गढ़ी वीरेन्द्र शर्मा जीत शर्मा मनु टीकरी श्रद्धानन्द शर्मा बड़ौत, प्रमोद बड़ौत रमेश बड़ौत किरणपाल मास्टर सिकोहपुर गांव मुकेश नागल विक्रम नागल, विजयपाल शर्मा झाल गांव, राजपाल शर्मा जागोसश उप चौधरी वेद प्रकाश, चौधरी रजनीश पुसार मनोज पुसार सुनील एडवोकेट अमित एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से केंद्र को ज्ञापन भेजेगा ब्राह्मण समाज

ब्राह्मण समाज की में सहयोग, सामंजस्य , समस्या समाधान व शिक्षा और रोजगार के प्रति जागरूक होकर युवाओं को नशे की लत से दूर रखने का आह्वान किया गया।

बडौत, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। ब्राह्मण समाज की में सहयोग, सामंजस्य , समस्या समाधान व शिक्षा और रोजगार के प्रति जागरूक होकर युवाओं को नशे की लत से दूर रखने का आह्वान किया गया। गुराना गांव में सतेंद्र शर्मा के निवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता चौधरी 84 देशखाफ ब्राह्मण सुभाष भारद्वाज जी ने की। संचालन संजय भारद्वाज ने किया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के सभी खाफ चौधरी, ब्लॉक अध्यक्षों व गांव के गणमान्यों ने प्रदेश सरकार से ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन की मांग की और केन्द्र सरकार से नौकरियो में ब्राह्मण के युवा अभ्यर्थी को अधिक %आरक्षण की मांग की गई ।

थम्बा चौधरी ओमकार शर्मा ने कहा कि, जितना ओबीसी वर्ग के यूवाओ को आरक्षण है, उतना ही ब्राह्मण के युवा पीढ़ी अभ्यर्थी को मिलना चाहिए । चौधरी 84 देशखाफ सुभाष भारद्वाज ने कहा, ब्राह्मण के युवाओ की विद्यालय शिक्षकों की भर्ती उत्तरप्रदेश विभागों की नौकरिया ईडब्लूएस को भी अधिक आरक्षण दिया जाए । कहा कि, ईडब्लूएस के युवाओं को नौकरी में आरक्षण द्वारा उम्र की सीमा में छूट भी दी जाय, जिससे अधिक समाज के युवाओ को रोजगार मिल सकेगा। ब्राह्मण समाज के अन्य चौधरियो ने कहा कि, प्रथम कक्षा से महाविद्यालय तक गुरुकुल, आयुर्वेदिक चिकित्सा के योग विद्यालय की स्थापना के साथ ब्राह्मण शिक्षा की भर्ती की जाए।साथ ही आरक्षण आर्थिक आधार पर हो।

कहा गया कि, कुछ लोग फिल्मों में देवी देवताओ का सोसल मीडिया से अपमान व अभद्र टिप्पणी भाषा का प्रयोग करते हैं, इसके लिए सरकार से मांग की गई कि, उनके लिए उचित सजा का प्रावधान किया जाय व उनकी फिल्मों पर रोक लगा दी जाय। राजनीतिक क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के लोगों को उनकी प्रतिभा के अनुसार योग्य व्यक्ति को पदभार दिलाने की व्यवस्था की जाए । बैठक में बताया गया कि, ब्राह्मण युवाओ को भारतीय सेवा में भर्ती के लिए विशेष आरक्षण, सवर्ण प्रावधान लागू किया जाए। इसके लिए जल्द ही ब्राह्मण समाज के चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष, गणमान्य व्यक्ति, डीएम के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजेंगे।

बैठक में सुरेंद्र मास्टर, राममहेर शर्मा बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष थांबा चौधरी बिजरोल शिवकुमार शर्मा, थांबा चौधरी हरिभजन पट्टी मेहर, चौधरी हरिओम शर्मा गांव बामनोली, बिल्लू शास्त्री निरपुढ़ा, पंकज शास्त्री पुष्पेंद्र शर्मा निरपुड़ा जयप्रकास प्रिंसिपल श्याम बिहारी शर्मा प्रतिनिधि चौधरी आदेश चोगामा क्षेत्र चौधरी थांबा चौधरी छपरौली क्षेत्र अनिल शर्मा बिरजेश शर्मा, प्रमोद बेगमाबाद गढ़ी वीरेन्द्र शर्मा जीत शर्मा मनु टीकरी श्रद्धानन्द शर्मा बड़ौत, प्रमोद बड़ौत रमेश बड़ौत किरणपाल मास्टर सिकोहपुर गांव मुकेश नागल विक्रम नागल, विजयपाल शर्मा झाल गांव, राजपाल शर्मा जागोसश उप चौधरी वेद प्रकाश, चौधरी रजनीश पुसार मनोज पुसार सुनील एडवोकेट अमित एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES