हरदोई, 02 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जिले में पुलिस प्रशासन का खौफ कम होता दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले के सवायजपुर कोतवाली के 100 मीटर की दूरी पर देखने को मिला जहां पर में हाईवे पर निर्माणाधीन शोरूम पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने ढाबा बोल दिया।
और रात के अंधेरे में शोरूम में लगे शटर, जनरेटर, और कीमती सामान से भी तोड़फोड़ करते हुए वहां से निकल गए सवाल या उठना है कि शोरूम से 100 मीटर की दूरी पर कोतवाली होने के बावजूद भी किसी प्रकार से बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं था वहीं दूसरी बात यहां भी है कि में हाईवे पर 24 घंटा यातायात चलने के बाद भी बदमाशों में किसी प्रकार का खौफ नहीं था ।
शोरूम मालिक अंकित सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा शोरूम पर हमला बोलकर शोरूम को क्षतिग्रस्त किया गया है इसको लेकर उनके द्वारा कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। वही कोतवाल का कहना है कि उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |