[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




श्रीराम इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रदेश व जनपद को किया गौरवान्वित

वैदिक कन्या इंटर कॉलेज टटीरी की जाह्नवी बनी डिस्ट्रिक्ट टापर

बडौत, 25 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। नगर की प्रतिष्ठित संस्था श्रीराम इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर सुनहरा इतिहास रचते हुए इंटर में सातवां तथा जनपद की टाप टैन सूची में 9 रैंक प्राप्त कर जनपद और प्रदेश में भी संस्था को गौरवान्वित किया है | हाईस्कूल में वैदिक कन्या इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की जाह्नवी ने जिले को टाप कर परिवार और विद्यालय को सम्मान दिलाया |
*** विज्ञापन के लिए खुशखबरी ****

स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के लिए विशेष आफर!
आफर जानने के लिए शीघ्र संपर्क करें ……………….

E-mail- ujjwaltimesnews@gmail.com

मोबाइल नंबर :- +91 7078277779 / 9927127779

आफर में शामिल नामांकन, प्रचार, चुनाव चिन्ह, समर्थकों आदि के साथ व आपके चुनावी एजेंडे पर विशेष फोकस रहेगा!

विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र अर्जुन चौधरी ने 96.2% अंक प्राप्त कर प्रदेश की टॉप टेन मेरिट में अपना सातवां स्थान प्राप्त किया है, जिससे कालेज, परिवार तथा जनपद का नाम रोशन हुआ, साथ ही हाई स्कूल व इंटर की जनपद की टॉप 10 मेरिट लिस्ट में भी विद्यालय के 9 छात्रों का चयन हुआ है | श्रीराम इंटर कॉलेज के छात्रों ने जनपद में उमंग वशिष्ठ ने प्रथम, दिव्यिंशी ने छठा, अनु राठी ने आठवां तथा निशांत तोमर ने नवां स्थान प्राप्त किया |
हाईस्कूल में वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की जाह्नवी ने जिले को टाप करने का गौरव‌ हासिल किया वहीं श्रीराम इंटर कॉलेज के कपिल और शिवम ने संयुक्त रूप से सातवां तथा वर्षा ने नवां‌ स्थान प्राप्त किया | प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने विद्यालय के अध्यापकों छात्रों व उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि, जिले और प्रदेश में अव्वल आने वाले प्रत्येक छात्र व‌ छात्राओं को विद्यालय में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा | दूसरी ओर टापर छात्र छात्राओं को बधाई देने के लिए शिक्षा जगत से जुड़े लोगों व शुभचिन्तकों में हर्षोल्लास नजर आया |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें