बड़ौत, 13 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। स्थानीय निकाय चुनाव में वार्ड से लेकर नगर पंचायत व पालिका परिषद के अध्यक्ष पदों के लिए समिति का गठन करते हुए कांग्रेस ने दमदार प्रत्याशियों के चयन करने व चुनाव में मजबूती के साथ जीत का परचम फहराने के लिए सामूहिक प्रयास व सहयोग करने की बनाई रणनीति | शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा के आवास पर नगर निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में 21 सदस्यीय की
कमेटी नियुक्त की गई तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के लिए कमेटी को निर्देश दिया गया कि |
अपने नगर पालिका परिषद् से जो भी कैंडिडेट चुनाव लड़ना चाहते हों, ऐसे अध्यक्ष पद के लिए वार्ड मेंबर के लिए आवेदन पत्र लिए जाएं,
कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ेगी और अपने कैंडिडेट को मजबूती से चुनाव लड़ाया जाएगा | बैठक में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिनमें नगर पालिका बड़ौत के लिए डॉ यूनुस चौधरी जिलाध्यक्ष, राकेश शर्मा शहर अध्यक्ष, सतपाल पथौलिया, रामपाल वर्मा, जसवीर की समिति निर्णय लेगी | वहीं नगर पालिका बागपत के लिए अनिल देव त्यागी तथा सुनील शर्मा को
अधिकृत किया गया है |
नगर पालिका
खेकड़ा के लिए प्रमोद गोस्वामी व सुनील त्यागी प्रत्याशी और चुनाव की बागडोर संभालेंगे | नगर पंचायत छपरौली राकेश सौदाई व नरेंद्र, नगर पंचायत टीकरी के लिए निशांत तोमर, हरेंद्र तोमर एड, नगर पंचायत दोघट राम कुमार चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष, हेमंत कुमार एड, नगर पंचायत अमीनगर सराय से खिलेराम गुर्जर व कपिल भारद्वाज, नगर पंचायत टटीरी में याकूब अहमद व नरेंद्र शर्मा, नगर पंचायत
रटौल के लिए शरद तोमर, श्याम सिंह गुर्जर को नियुक्त किया गया है |
बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी रामकुमार, डॉ राजीव सेन, प्रमोद गोस्वामी, एड हेमंत, रामपाल वर्मा, जसवीर सिंह, डा नरेंद्र सिंह शर्मा, याकूब अहमद, शरद आदि मौजूद रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |