दोघट, 05 मार्च 2023 (यूटीएन)। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने दोघट कस्बे में
पत्रकारों को वार्ता के दौरान कहा कि,
उ प्र सरकार किसानों के नलकूपों पर बिजली बिल माफ करने की घोषणा के साथ मीटर लगाने की शर्त लगाकर किसानों के साथ धोखा कर रही है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने दोघट कस्बे में राजेंद्र चौधरी के आवास पर पत्रकारों को वार्ता के दौरान कहा कि,
सरकार ने किसानों के नलकूपों की बिजली फ्री करने की
घोषणा की थी, लेकिन साथ ही शर्त भी लगा दी कि |
उसी किसान के नलकूप की बिजली फ्री होगी,
जिसके नलकूप पर मीटर लगा होगा। इससे सरकार की नीयत साफ झलक रही है। सरकार नलकूप पर किस तरह मीटर लगाना चाहती है। यदि सरकार नलकूपों पर मीटर लगाना चाहती है, तो किसान के गन्ने का भाव
550 रूपए कुंतल कर दे। किसान के गन्ने का भाव बढ़ाया नहीं और न ही बकाया
भुगतान कराने पर सरकार ने जोर दिया है। ऐसे में सरकार की नीयत का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |