खेकड़ा, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे के बड़ागांव मार्ग पर रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती के पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए युवक पर उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि, युवती कुछ दिनों से फोन पर किसी से बातचीत करती थी। लेकिन उन्हें इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं थी। जब वह घर से अचानक गायब हुई। तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |