नई दिल्ली, 04 मार्च 2023 (यूटीएन)। भारत सरकार ने
नैनो डीएपी को मंजूरी दी है। अब नैनो यूरिया की तरह ही नैनो डीएपी भी बोतल में मिलेगा। सरकार के इस कदम से किसानों को बड़ा फायदा होगा। उर्वरक में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत ने एक और बड़ी
उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डाइ अमोनियम फास्फेट को भी मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय केमिकल और फर्टिलाइजर्स मंत्री मनसुख
मांडविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मांडविया ने कहा, मोदी सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ा फायदा होगा। मांडविया ने लिखा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है। अब एक बैग डीएपी भी, एक बोतल डीएपी के रूप में मिलेगा।