नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2023 (यूटीएन)। बाहरी दिल्ली बुराड़ी स्थित सी-डी ब्लॉक कमल विहार में गणेश कल्याण समिति की ओर से गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गई गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन शोभा यात्रा निकालने के साथ किया गया। गणेश कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा हवन-यज्ञ करने के बाद गणपति जी की आरती की गई और उन्हें भोग लगाया गया इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। समिति की ओर से भण्डारे का आयोजन किया गया प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
गणेश जी को फूलों से सजे वाहन पर विराजमान करके ढोल नगाड़े के साथ हर समाज और नगर के श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी। यात्रा के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के घोष के साथ नाचते-गाते और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते नगर भर में घूमे। शोभा यात्रा सी-डी ब्लॉक कमल विहार, कमालपुर से विभिन्न ब्लॉक होकर निकली। जगह जगह लोगों ने गणेश जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए तथा आशीर्वाद मांगा।
शुक्रवार देर रात तक निकाली भगवान गणेश जी की शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां के आलावा बाहर से आए कलाकारों ने मनमोहक नृत्य कर लोगो का मन मैह लिया। शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के साथ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हो गया। कार्यक्रम में गणेश कल्याण समिति के मुन्ना लाला (बाबा); कुलदीप चौधरी; अनुज नेगी; विकास चौहान; विपुल गोला; राहुल सिंह; अंकित तोमर; तरुण कोली; अमित; बिट्टू; किशन बिष्ट; विशू; कमल नेगी; निशू; आशू सहित तमाम कॉलोनी के लोग मौजूद रहे।
विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |