नई दिल्ली, 2 जनवरी 2026 (यूटीएन)। पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह राज्य का दौरा कर सकते हैं। प्रदेश की विपक्षी पार्टी भाजपा मालदा में बड़ी जनसभा की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री मालदा और हावड़ा में राजनीतिक सभाएं करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के लोगों को रेलवे की तरफ से मिली सौगातें भी मिलेंगी। पीएम मोदी हावड़ा-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसके अलावा पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के लिहाज से बेहद अहम परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया जा सकता है।
*मालदा और हावड़ा में बड़ी जनसभा, जनवरी के तीसरे हफ्ते में चुनावी बिगुल?*
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया कि 17 जनवरी को पीएम मोदी मालदा में बड़ी जनसभा करने वाले हैं। इसके अलावा 18 जनवरी को हावड़ा में भी भाजपा की विशाल जनसभा हो सकती है। पीएम मोदी का यह दौरा इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बेहद खास माना जा रहा है।
*इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, बंगाल पर भाजपा का विशेष ध्यान*
बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें भाजपा शासित राज्य असम, डीएमके नेता और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार वाले तमिलनाडु भी प्रमुख हैं। असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की परीक्षा होगी। इसके अलावा केरल और पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं।
*भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबले के आसार*
सियासी अखाड़े के जानकारों और राजनीतिक पंडितों के मुताबिक बंगाल भाजपा की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से भी इसके संकेत मिलते हैं। बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा करते हुए शाह ने कोलकाता में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि इस साल भाजपा बंगाल में सरकार बनाएगी। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि विपक्षी पार्टी 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी। ऐसे में दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच दिलचस्प राजनीतिक घमासान देखने को मिलेगा।
*बिहार के बाद बंगाल की बारी… प्रधानमंत्री के साथ शाह की भी पैनी नजर*
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के ऐतिहासिक जनादेश के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि अब बंगाल की बारी है। ऐसे में भाजपा इस विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है। बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता महानगरपालिका के चारों जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी- तृणमूल कांग्रेस के नारे- मां, माटी, मानुष पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में तीनों ही असुरक्षित हैं। उन्होंने सरकार पर घुसपैठियों के संरक्षण का आरोप भी लगाया।
*कटघरे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार*
शाह ने घुसपैठ के मुद्दे का जिक्र करते हुए भी सत्ताधारी पार्टी को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा था कि घुसपैठिए न केवल देश की अर्थव्यवस्था पर बोझ हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ बंगाल की सांस्कृतिक पहचान के लिए भी खतरा बन गए हैं। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री ने बंगाल में करोड़ों रुपये के घोटाले होने का दावा करते हुए शिक्षक भर्ती, कर्मचारी चयन आयोग , नगर निगम समेत कोयला, राशन, मनरेगा और पीएम आवास योजना का जिक्र किया था।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।


