नई दिल्ली, 2 जनवरी 2026 (यूटीएन)। नए साल का आगाज हो गया है. देशभर में साल 2026 को लेकर धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है. कई जगहों पर आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. मंदिरों और सड़कों पर भीड़. लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और कई क्लबों में हजारों लोगों की भीड़ जुटी. आतिशबाजी और लाइव म्यूजिक के साथ नए साल का स्वागत किया गया. ठंड और कोहरे के बावजूद लोगों ने उत्साह के साथ 2026 का स्वागत किया. इसके अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई। झंडेवालान देवी मंदिर में आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में भक्तों की अपार भीड को ध्यान में रखते हुऐ व्यापक प्रबंध किये गये हैं। कई दिनों से चल रही तैयारियों के बीच आज प्रात: 3.30 बजे मंदिर के पट खुलते ही अपार जनसमूह मां के जयकारे लगाता हुआ मंदिर में प्रवेश कर गया ।
मध्यान्ह तक करीब 70000 भक्त मां के दर्शन कर चुके थे इसके बाद भी लंबी लंबी लाईनें लगी हुई थीं। आज मंदिर विशेष रूप से रात दस बजे तक खुला रहेगा। मां के दर्शनों के लिये तीन लाईनों से भवन में पहूंचने की व्यवस्था की गई थी। इसे छोड कर अन्य तीन द्वार भी प्रवेश के लिये बनाये गये थे जहां से विशेष कयू आर कोड द्वारा मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था । लाईनों में दर्शन के लिय काफी समय लग रहा था। मंदिर की सुचारू व्यवस्था के बावजूद लाईनों में एक डेढ घंटे का समय लग रहा था। सभी भक्तों को निकासी द्वार पर प्रसाद दिया जा रहा था। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये हैं। मंदिर के सेवादार बडी तत्परता से अपनी अपनी सेवा पर लगे हैं।
इसके साथ ही कनाटप्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई नये साल में दर्शन करने पहुंचे लोगों को सम्हालने में सेवादारों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी । इसके अलावा कालकाजी मंदिर , यमुना बाजार , गौरीशंकर मंदिर में भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ था।
विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।


