पीलीभीत/बिलसंडा,30 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। प्रमुख समाजसेवी व हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विक्रम नरेश जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी शोभना (प्रिया) जायसवाल द्वारा उनके आवास जायसवाल फिलिंग स्टेशन पर विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी माता जी की आठवीं पुण्यतिथि पर 500लोगों को कंबल वितरित किए गए। पूर्व मे भी विभिन्न प्रकार से समाज मे अपना योगदान करते रहते है, जायसवाल दंपत्ति द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों माता व बहनों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। जायसवाल परिवार के द्वारा प्रत्येक बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर कंबल वितरित किए।
इससे पहले भी समाजसेवी द्वारा गरीबों वंचितों हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसकी नगर के ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग दिल खोलकर प्रशंसा करते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित योगी हनुमान नाथ जी को शाल पहना कर समानित किया l कार्यक्रम मे उनके भाई अवध नरेश जायसवाल ,प्रताप नरेश जायसवाल विकेश जायसवाल, अरविंद अवस्थी सुधार सक्सेना, गौरव शुक्ला, रामदास पाठक, अमित मिश्रा सभासद आशीष सक्सेना ,बाबूराम ,सलीम ,नजीम ,जलालुद्दीन रफीक अंसार मंसूरी ,वैभव सक्सेना,सौरभ जायसवाल ,आलोक ,अनिल सिंह ,धीरज,राजेश संदीप समेत सैकड़ों लोग मौजूद मौजूद रहे।
पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |


