मथुरा, 28 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक मथुरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आगरा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने की। इस अवसर पर मथुरा जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन दीक्षित सहित मथुरा जनपद एवं आगरा मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक केदौरान पत्रकारों की सुरक्षा, उनके अधिकारों एवं समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता। परिषद द्वारा लगातार पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
परिषद की मासिक बैठक संपन्न, पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों पर चर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद का उद्देश्य पत्रकारों की आवाज उठाना और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान कराना है। जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन दीक्षित ने कहा संगठन हर परिस्थिति में पत्रकारों के साथ खड़ा रहेगा। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, सदस्यता विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति बनाई गई। अंत में सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर पत्रकार हितों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
आगरा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, चंद्रमोहन दीक्षित जिलाध्यक्ष मथुरा, दीपक सारस्वत जिला संगठन मंत्री, अजीत चौहान मंडल महासचिव, कुंवर गोपाल ठाकुर मंडल संगठन महामंत्री, सत्येंद्र यादव ,अभिषेक सिंह, तेज सिंह ठाकुर ,करण शर्मा, गोपाल चतुर्वेदी, जगाधरी चतुर्वेदी, रविकांत चौधरी ,गोपीनाथ तिवारी, खगेंद्र पाराशर, विजय सिंह चौधरी ,विजयपाल सिंह, दीपक वैष्णव ,मोहन सिंह, प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, गिर्राज सिंह, मनीष शर्मा ,कान्हा यादव, सत्यदेव शर्मा ,सतपाल सिंह, विकास गौतम ,रमन गरहाना, गोपाल चतुर्वेदी, कन्हैया पांडे, मनोज शर्मा, अरुण कुमार ,मुकेश कौशिक ,नितिन कर्दम, बंटी, सत्येंद्र दुबे ,विकास पाराशर, राहुल शर्मा ,विपिन शर्मा ,
अरविंद कुमार ,राहुल चौधरी, बृजेश कुमार ,पवन सारस्वत ,हरिशंकर सैनी, सौरव कुंतल, मुख्तार सिंह ,अरुण कुमार ,कन्हैया यादव, सत्येंद्र शर्मा ,प्रदीप कुमार ,गंगा प्रसाद, बबलू चौधरी ,अरविंद कुमार, प्रताप सिंह ,अरुण रावल ,पवन सारस्वत, कुमारी सनम, तेज सिंह ठाकुर ,विशन शर्मा, राजू कश्यप ,रवि, सौरव, मोर मुकुट शर्मा ,राहुल वर्मा ,कालीचरण बिंदल, लोकेश ठाकुर, प्रेम सिंह कुंतल , विष्णु ठाकुर,कन्हैया पांडे ,रविकांत चौधरी ,अभिषेक सिंह, आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
मथुरा- संवाददाता,(चन्द्र मोहन दीक्षित)।


