Thursday, December 25, 2025

National

spot_img

कोतवाली पुलिस ने 7 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद: 4 अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

बरामद मोटरसाइकिलों में रॉयल एनफील्ड, यामाहा एफजेड और हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसी कुल सात बाइकें शामिल हैं, कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

मथुरा,25 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली, गोविंद नगर, हाईवे मथुरा और हरियाणा के पलवल जिले के थाना हथीन में वाहन चोरी के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बरामद मोटरसाइकिलों में रॉयल एनफील्ड, यामाहा एफजेड और हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसी कुल सात बाइकें शामिल हैं। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

यह कार्रवाई बुधवार को मुखबिर की सूचना पर अलवर पुल के पास कच्चे रास्ते से की गई। पुलिस टीम ने अजय होटल से करीब 150 कदम दूर, अलवर पुल के पास रेलवे लाइन की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी कर चोरों को पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जयदीप उर्फ जय (19 वर्ष), कन्हैया (24 वर्ष), विवेक कुमार (22 वर्ष) और विवेक उर्फ कलुआ (19 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी थाना हाईवे क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। सीओ सिटी आशना चौधरी ने कहा कि ये अभियुक्त एक संगठित गिरोह बनाकर मथुरा सहित आसपास के जिलों और हरियाणा में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

सीओ सिटी आईपीएस आशना चौधरी ने बताया कि शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं। मुखबिर की सूचना पर यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोहों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।

International

spot_img

कोतवाली पुलिस ने 7 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद: 4 अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

बरामद मोटरसाइकिलों में रॉयल एनफील्ड, यामाहा एफजेड और हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसी कुल सात बाइकें शामिल हैं, कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

मथुरा,25 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली, गोविंद नगर, हाईवे मथुरा और हरियाणा के पलवल जिले के थाना हथीन में वाहन चोरी के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बरामद मोटरसाइकिलों में रॉयल एनफील्ड, यामाहा एफजेड और हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसी कुल सात बाइकें शामिल हैं। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

यह कार्रवाई बुधवार को मुखबिर की सूचना पर अलवर पुल के पास कच्चे रास्ते से की गई। पुलिस टीम ने अजय होटल से करीब 150 कदम दूर, अलवर पुल के पास रेलवे लाइन की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर घेराबंदी कर चोरों को पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जयदीप उर्फ जय (19 वर्ष), कन्हैया (24 वर्ष), विवेक कुमार (22 वर्ष) और विवेक उर्फ कलुआ (19 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी थाना हाईवे क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। सीओ सिटी आशना चौधरी ने कहा कि ये अभियुक्त एक संगठित गिरोह बनाकर मथुरा सहित आसपास के जिलों और हरियाणा में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

सीओ सिटी आईपीएस आशना चौधरी ने बताया कि शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं। मुखबिर की सूचना पर यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोहों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES