वृंदावन,25 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में वर्ष में भीड़ उमड़ने लगी है। मंदिर के पट खुलने तक बाहर गली में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। ऐसे में उन्हें संभालना भी मुश्किल हो गया। 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश है, ऐसे में ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन श्रद्धालु इससे पहले ही मंदिर के बाहर डट गए। पट खुले तो श्रद्धालुओं ने मंदिर मेें प्रवेश किया।
कुछ देर में ही मंदिर के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। इससे मंदिर में हालात बिगड़ गए। सुरक्षा कर्मियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर एक बजे जब पट बंद हुए तो भी भीड़ बन रही। शाम को फिर साढ़े चार बजे पट खुले तो यही हालात बने। अब पांच जनवरी तक ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। वर्ष के अंतिम दिनों में स्थिति और भी खराब होगी।


