हरदोई,20 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। जनपद में अपहृत एवं गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत थाना साण्डी पुलिस को सफलता मिली है। थाना साण्डी पुलिस ने दो गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19 दिसंबर 2025 को थाना साण्डी पर सूचना प्राप्त हुई कि साण्डी कस्बा क्षेत्र में दो बच्चे, जिनकी उम्र लगभग 5 वर्ष एवं 6 वर्ष है, अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को सुरक्षित थाना लाया गया। इसके पश्चात चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के क्रम में थाना साण्डी पुलिस द्वारा स्थानीय व्यक्तियों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों के परिजनों की तलाश की गई।
विधिक प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत दोनों बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजनों ने थाना साण्डी पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार व्यक्त किया। इस सराहनीय कार्य में थाना साण्डी की पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |


