हरदोई,20 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। बिलग्राम तहसील क्षेत्र के माधोगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खुर्दा मदारपुर में वर्षों पुराने संपर्क मार्ग को जानबूझकर अवरुद्ध किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पूजा सिंह ने उपजिलाधिकारी बिलग्राम को शिकायती पत्र देकर अवैध अवरोध हटवाने और मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की है। शिकायत के अनुसार ग्राम सभा की आराजी संख्या 833, 834, 835 आदि से होकर गुजरने वाला प्राचीन रास्ता ग्रामीणों के आवागमन का प्रमुख साधन है और यह सीधे गौसगंज–संडीला मार्ग से जुड़ता है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि वर्ष 1988 में नसबंदी योजना के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को पट्टे आवंटित किए गए थे, उन्हें यह शर्त दी गई थी कि वे किसी भी स्थिति में इस प्राचीन मार्ग को अवरुद्ध नहीं करेंगे। प्रधान के अनुसार अधिकांश पट्टाधारकों ने रास्ता छोड़े जाने का सहमति पत्र भी दे दिया है, लेकिन केवल एक पट्टाधारक द्वारा नया मार्ग अवरुद्ध कर रखा गया है। आरोप है कि संबंधित व्यक्ति ने रास्ते पर गड्ढा खोदकर तथा तारबंदी कर मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है, जिससे लोगों का आना-जाना पूरी तरह बाधित हो गया है।
इस अवरोध के कारण ग्राम पंचायत खुर्दा मदारपुर सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए अवैध अवरोध हटाने और प्राचीन संपर्क मार्ग पर शीघ्र निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है। शिकायत की प्रतिलिपि उपजिलाधिकारी बिलग्राम एवं थाना प्रभारी माधोगंज को भी भेजी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।


