मथुरा, 17 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर राजीव कुमार और मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया। इस पहल को आम जनमानस के सहयोग से किए गए कार्यों का प्रतीक बताया गया। मिशन शक्ति केंद्र के साथ ही थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक कार्यालय और सीसीटीएनएस कार्यालय का भी जीर्णोद्धार किया गया। जनसहयोग से जैंत थाने में बने मिशन शक्ति केंद्र कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इसके अतिरिक्त, थाना परिसर में एक हनुमान मंदिर की भी स्थापना की गई, जहां डीएम और एसएसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस कार्यक्रम में सीओ सदर संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी, निरीक्षक विवेक कुमार, संजीव कुमार, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, मनोज भाटी, निशांत पायल समेत अन्य मौजूद रहे।


