मथुरा,17 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। करीब एक दर्जन बदमाशों ने बाइक सवार युवक की लाठी डंडों से मारपीट कर दी। आरोप है कि बदमाशों ने मारपीट करते हुए तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी और वीडियो बनाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कस्बा के पुन्ना थोक निवासी साहब सिंह का पुत्र नरेंद्र सिंह सोमवार को सुबह 11 बजे दोस्त पुष्पेंद्र सिंह के साथ अपनी चाची मीना देवी के लिए दवा लेने मथुरा गया था। दोनों बाइक सवार दवाई लेकर अपने घर लौट रहे थे।
शाम करीब 5 बजे नगला अड्डा स्थित केला फैक्टरी के समीप एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार युवकों को रोक लिया और नरेंद्र सिंह को पकड़ कर केला फैक्टरी के पीछे ले गए। यहां बदमाशों ने बाइक सवार के साथ लाठी डंडों और हॉकी से मारपीट की। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तो नकाबपोश भाग गए। बदमाशों ने घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सौंख में दवा लेकर घर लौट रहे बाइक सवार युवक को नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया।
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को घायल नरेंद्र सिंह की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जयपुर के लिए रैफर कर दिया। पीड़ित के चचेरे भाई कान्हा सिंह ने तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि बाइक सवार युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट की है और तमंचा दिखाकर धमकी दी है। मामले जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


