मथुरा,14 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। ठगों ने न केवल युवक से 3 लाख 10 हजार रुपये हड़प लिए, बल्कि पैसे वापस मांगने पर उसे जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद थाना नौहझील में दो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम बरौठ निवासी पीड़ित नरेंद्र सिंह ने एसएसपी को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह काफी समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था।
इसी दौरान उसके घर क्षेत्र के गांव पालखेड़ा निवासी लोकेश चौधरी और गांव शहदगढ़ी निवासी वीरेंद्र चौधरी का आना-जाना था। 20 अक्टूबर 2023 को दोनों ने नरेंद्र को विश्वास में लिया कि उनकी ऊंची पहुंच है और वे उसकी सरकारी नौकरी लगवा देंगे। नौहझील क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत अलग-अलग किस्तों में नरेंद्र से कुल 3 लाख 10 हजार रुपये वसूल लिए।
पीड़ित के अनुसार, उसने 1 लाख 13 हजार रुपये फोन पे (डिजिटल) के माध्यम से ट्रांसफर किए, जबकि 1 लाख 97 हजार रुपये आरोपियों ने उसके घर आकर नकद लिए। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि एसएसपी के आदेशानुसार लोकेश चौधरी और वीरेंद्र चौधरी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
संवाददाता,(संजय पौरस)।


