संडीला /हरदोई,14 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन संडीला विधायक अलका सिंह अर्कवंशी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों की मान्यता, सुरक्षा और सामाजिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की गई। तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार कठिन परिस्थितियों में जनहित की पत्रकारिता कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकारी स्तर पर आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
ज्ञापन में तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने, जिला व मंडल स्तर पर स्थायी पत्रकार समिति के गठन, आयुष्मान कार्ड व रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा, मान्यता व विज्ञापन समितियों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को शामिल करने, लखनऊ में दारुलशफा में संगठन को निःशुल्क कार्यालय उपलब्ध कराने, ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन तथा पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जांच अनिवार्य करने की मांग की गई। संगठन ने मुख्यमंत्री से इन बिंदुओं पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
इस अवसर पर तहसील संडीला इकाई के डॉ के जी गुप्ता प्रदेश महासचिव एवं संरक्षक संडीला तहसील इकाई, संरक्षक वसीम सिद्दीकी पत्रकार, संरक्षक राजेश गुप्ता पत्रकार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर अवस्थी, महामंत्री अजीत प्रताप सिंह, विवेक मिश्रा (विराट) मीडिया प्रभारी, सुचित द्विवेदी, प्रियदर्शी गुप्ता, सूरज बाबू गुप्ता, चंद्र प्रकाश मौर्या, विमलेश कुमार, करुनेन्द्र तिवारी, अभिषेक वर्मा, शिवम शर्मा, कौशिक चौरसिया, जाहिद अली सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे। ज्ञापन लेते हुए विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने कहा कि पत्रकार समाज के सच्चे प्रहरी है जिनकी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए मे हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |


