Friday, December 12, 2025

National

spot_img

खेतड़ीनगर ग्राम तातीजा में रात्री समय घर मे घुसकर चोरी करने के आरोपीगण राहुल व कपील गिरफ्तार

झुन्झुनू ,12 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। लगभग 1 लाख रूपये कीमत के चोरी किये गये सोने-चांदी के आभूषण बरामद बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, देवेन्द्र सिंह राजावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के निर्देशन तथा  जुल्फीकार अली आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत खेतडी के निकट सुपरविजन थानाधिकारी के नेतृत्व में चोरी के दो मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर करीब 1 लाख रूपये के चोरी किये गये आभूषण बरामद किये गये।
घटना विवरण:- दिनांक 09-09-2025 को परिवादी मुकेश कुमार पुत्र रामकुमार जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी तातीजा थाना खेतड़ीनगर जिला झुन्झुनूं ने अपने घर में रात्री के समय मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोने चांदी के आभूष्ण व नगदी चोरी करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर थाना मुकदमा नम्बर 138/2025 जुर्म धारा 305(a) BNS में दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया। 
कार्यवाही विवरण:- थानाधिकारी के नेतृत्व में अज्ञात चोरो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम का गठन किया जाकर जाकर आरोपीगण की सरगर्मी से तलाश कर त्वरित गिरफ्तारी करने के प्रयास किये गये । गठित टीम द्वारा आस-पास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली गई। मुखबीर मामूर किये गये घटना के समय से ही आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। आसूचना संकलन व तकनीकी विश्‍लेषण व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ईलाका थाना व गैर ईलाका थाना के विभिन्न स्थानों पर आरोपी का लगातार पीछा करते हुए सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई।
आरोपीगण घटना के समय से ही अपने निवास से फरार चल रहे थे जो चुरू, झुन्झुनू, गैर ईलाका थाना में गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपते फिर रहे थे। टीम द्वारा अथक प्रयास से मुल्जिम राहुल पुत्र सुमेर सिंह गुर्जर निवासी तातीजा जिला झुन्झुनू को ग्राम भोदन थाना सिंघाना व कपील पुत्र गुगनराम शर्मा निवासी तातीजा जिला झुन्झुनू को साहवा जिला चुरू से दस्तयाब कर पूछताछ कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से लगभग 1 लाख रूपये के चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषण की बरामगदी की जा चुकी है। आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिमान:- 
1- राहुल पुत्र सुमेर सिंह गुर्जर उम्र 19 साल निवासी तातीजा जिला झुन्झुनू 
2- कपील पुत्र गुगनराम शर्मा उम्र 28 साल निवासी तातीजा जिला झुन्झुनू                
गठित टीम
1- राकेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना खेतडी नगर
2-  राजेश एचसी 06 पुलिस थाना खेतडी नगर
3-  नेमीचन्द कानि 1099 पुलिस थाना खेतडी नगर
4-  जितेन्द्र कानि 1416 पुलिस थाना खेतडी नगर
5- संदीप कानि 960 पुलिस थाना खेतडी नगर
राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी। 

International

spot_img

खेतड़ीनगर ग्राम तातीजा में रात्री समय घर मे घुसकर चोरी करने के आरोपीगण राहुल व कपील गिरफ्तार

झुन्झुनू ,12 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। लगभग 1 लाख रूपये कीमत के चोरी किये गये सोने-चांदी के आभूषण बरामद बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, देवेन्द्र सिंह राजावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के निर्देशन तथा  जुल्फीकार अली आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत खेतडी के निकट सुपरविजन थानाधिकारी के नेतृत्व में चोरी के दो मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर करीब 1 लाख रूपये के चोरी किये गये आभूषण बरामद किये गये।
घटना विवरण:- दिनांक 09-09-2025 को परिवादी मुकेश कुमार पुत्र रामकुमार जाति गुर्जर उम्र 28 साल निवासी तातीजा थाना खेतड़ीनगर जिला झुन्झुनूं ने अपने घर में रात्री के समय मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोने चांदी के आभूष्ण व नगदी चोरी करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर थाना मुकदमा नम्बर 138/2025 जुर्म धारा 305(a) BNS में दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया। 
कार्यवाही विवरण:- थानाधिकारी के नेतृत्व में अज्ञात चोरो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम का गठन किया जाकर जाकर आरोपीगण की सरगर्मी से तलाश कर त्वरित गिरफ्तारी करने के प्रयास किये गये । गठित टीम द्वारा आस-पास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली गई। मुखबीर मामूर किये गये घटना के समय से ही आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। आसूचना संकलन व तकनीकी विश्‍लेषण व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ईलाका थाना व गैर ईलाका थाना के विभिन्न स्थानों पर आरोपी का लगातार पीछा करते हुए सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई।
आरोपीगण घटना के समय से ही अपने निवास से फरार चल रहे थे जो चुरू, झुन्झुनू, गैर ईलाका थाना में गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपते फिर रहे थे। टीम द्वारा अथक प्रयास से मुल्जिम राहुल पुत्र सुमेर सिंह गुर्जर निवासी तातीजा जिला झुन्झुनू को ग्राम भोदन थाना सिंघाना व कपील पुत्र गुगनराम शर्मा निवासी तातीजा जिला झुन्झुनू को साहवा जिला चुरू से दस्तयाब कर पूछताछ कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से लगभग 1 लाख रूपये के चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषण की बरामगदी की जा चुकी है। आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिमान:- 
1- राहुल पुत्र सुमेर सिंह गुर्जर उम्र 19 साल निवासी तातीजा जिला झुन्झुनू 
2- कपील पुत्र गुगनराम शर्मा उम्र 28 साल निवासी तातीजा जिला झुन्झुनू                
गठित टीम
1- राकेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना खेतडी नगर
2-  राजेश एचसी 06 पुलिस थाना खेतडी नगर
3-  नेमीचन्द कानि 1099 पुलिस थाना खेतडी नगर
4-  जितेन्द्र कानि 1416 पुलिस थाना खेतडी नगर
5- संदीप कानि 960 पुलिस थाना खेतडी नगर
राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी। 

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES