प्रयागराज, 01 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। झूंसी स्थित तपोवन आश्रम में सोमवार को यमुनापार के मीडिया प्रतिनिधियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला (गुरु जी) से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्रीय विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। मुलाक़ात में मीडिया समूह के पवन पटेल, सुमित द्विवेदी “प्रियांशु”, शिवम् द्विवेदी, अमरीश शुक्ला तथा कोराव के ब्लॉक प्रमुख अपने पटेल साथियों के साथ शामिल हुए।
बैठक के दौरान यमुनापार क्षेत्र तथा संगम क्षेत्र के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने बताया कि यमुनापार में धार्मिक–आध्यात्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं, जिन्हें सुव्यवस्थित योजनाओं और संसाधनों के माध्यम से और अधिक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने आश्रम क्षेत्र के आध्यात्मिक वातावरण को संरक्षित रखते हुए आसपास की मूलभूत सुविधाओं, सड़क–व्यवस्था, स्वच्छता एवं पर्यटक सहूलियतों में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों का समन्वय किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता को सकारात्मक दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। बैठक को यमुनापार और संगम क्षेत्र में आध्यात्मिक, सांस्कृतिक तथा पर्यटन विकास के लिए एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है।


