Friday, November 21, 2025

National

spot_img

हिन्दू महासभा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा विस्तृत ज्ञापन

विशेषकर सुबह और अपराह्न के समय, जब विद्यालयी बच्चों और आम नागरिकों का आवागमन अधिक रहता है, तब इन वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन जाती है।

पीलीभीत, 20 नवंबर 2025 (यूटीएन)। गन्ना सीजन प्रारम्भ होते ही नगर क्षेत्र में उत्पन्न हो रही यातायात अव्यवस्था, दुर्घटना संभावनाओं और प्रशासनिक शिथिलता के विरोध में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने गुरुवार को जिलाधिकारी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें नगर क्षेत्र में अनियंत्रित रूप से दौड़ रहे गन्ना लदे ट्रैक्टर–ट्रालियों एवं भारी वाहनों पर नियंत्रण, इनके लिए समय-सीमा व रूट निर्धारण तथा पूरे जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। संगठन ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि जैसे ही चीनी मिलों का संचालन प्रारम्भ होता है, नगर सीमा में भारी वाहनों और गन्ना ट्रालियों की आवाजाही अचानक बढ़ जाती है। बिना किसी दिशा-निर्देश, नियमन या समय-सीमा के इन वाहनों का मुख्य मार्गों पर प्रवेश दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। विशेषकर सुबह और अपराह्न के समय, जब विद्यालयी बच्चों और आम नागरिकों का आवागमन अधिक रहता है, तब इन वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन जाती है।
कई वाहन ओवरलोड अवस्था में, बिना रिफ्लेक्टर और चेतावनी चिह्न के चलते हैं, जिससे रात्रिकालीन अवधि और कोहरे में दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। संगठन ने यह भी कहा कि नगर के मुख्य मार्गों पर लगातार जाम की स्थिति बन रही है और कई स्थानों पर सड़क किनारे खड़ी गन्ना ट्रालियों के कारण आपातकालीन सेवाएँ भी प्रभावित हो रही हैं। संगठन ने यह स्थिति मोटर वाहन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए अविलंब कठोर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख था कि विगत वर्ष संगठन के ज्ञापन पर जिलाधिकारी द्वारा जारी समय-सीमा के कारण दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज हुई थी, अतः इस वर्ष भी वही व्यवस्था तत्काल लागू की जानी अत्यंत आवश्यक है। संगठन ने मांग की कि गन्ना लदे ट्रैक्टर–ट्रालियों एवं भारी वाहनों के नगर प्रवेश की बाध्यकारी समय-सीमा निर्धारित की जाए, विद्यालय समय में इनके प्रवेश पर पूर्ण रोक लगाई जाए, इन वाहनों के लिए पृथक रूट तय किए जाएँ, रिफ्लेक्टर, फ्लैशलाइट और सुरक्षा चिह्न अनिवार्य किए जाएँ तथा उल्लंघन पर कठोर प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
संगठन ने नगर क्षेत्र में मानकों के विपरीत लग चुकी होर्डिंग्स को भी यातायात बाधा का प्रमुख कारण बताया और उन्हें हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग रखी। इसके साथ ही अलीगंज ओवरब्रिज के पूर्ण होने के बावजूद भारी वाहनों का शहर के भीतर से गुजरना बड़ी अव्यवस्था का कारण बताया गया तथा इन्हें अनिवार्य रूप से ओवरब्रिज मार्ग से ही भेजे जाने की मांग की गई। ज्ञापन में डिग्री कॉलेज चौराहे से छतरी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण हेतु बजट स्वीकृत होने और अतिक्रमण चिह्नित होने के बावजूद कार्य प्रारम्भ न होने पर भी गहरी नाराजगी जताई गई और कार्य शीघ्र शुरू कराने की अपेक्षा की गई। इसी क्रम में संगठन ने पूर्व में दिए गए ज्ञापनों के नगर के विभिन्न जनसरोकार से जुड़े अन्य गंभीर विषय भी जिलाधिकारी के समक्ष उठाए। इनमें मूलचंद धर्मशाला के जीर्णोद्धार, डिग्री कॉलेज चौराहे का नाम बदलकर प्रभु श्रीराम चौराहा तथा रामलीला मार्ग का नाम प्रभु श्रीराम मार्ग किए जाने का प्रस्ताव शामिल था।
आवारा गौवंशों को रात्रिकालीन सुरक्षा हेतु रेडियम बेल्ट लगाए जाने, बाजार क्षेत्र में पार्किंग स्थल निर्माण, ई–रिक्शा रूट निर्धारण, नगर में गौशाला स्थापना तथा गौहनिया तालाब की चहारदीवारी कराने जैसी महत्वपूर्ण मांगें भी प्रमुख रूप से रखी गईं। संगठन ने शहर के बाजारों में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने हेतु व्यापक अभियान चलाने, नजूल भूमि पर संचालित अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, ब्रह्मचारी घाट पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य की जांच कर कार्रवाई करने, नेपाल कैसिनो जाने वाले युवाओं को रोकने के लिए सीमा क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक उपाय लागू करने, खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर छापेमारी और नाबालिग श्रम रोकने हेतु कठोर प्रवर्तन की आवश्यकता भी जताई। इसी प्रकार बिना पंजीकरण संचालित कोचिंग संस्थाओं पर रोक लगाने, जनपद में संचालित रेस्टोरेंटों और स्पा सेंटरों में हो रही कथित अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वाटर वर्क्स परिसर में निर्मित दुकानों के उचित आवंटन की मांग भी ज्ञापन में की गई।
संगठन ने सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठाया कि जनहित से जुड़े जिन मुद्दों पर पूर्व में संगठन द्वारा अनेक ज्ञापन प्रशासन को दिए गए थे, उन पर अब तक किसी प्रकार की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर इन मुद्दों पर ठोस कार्यवाही प्रारम्भ नहीं होती है, तो संगठन को धरना–प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा सदैव जनहित और जनसुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करती है और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जनकल्याणकारी नीतियों के अनुरूप ही समस्याओं को प्रशासन के संज्ञान में लाती है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशासन शीघ्र सकारात्मक और प्रभावी कार्यवाही करेगा, ताकि नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रेम सागर शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, प्रकाश अग्निहोत्री, नरेंद्र श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, अनिल रस्तोगी, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, ठाकुर अर्जुन सिंह, चेतन श्रीवास्तव, लखन प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार, अंकुर सिंह भदौरिया, शलभ गंगवार, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला नगर अध्यक्ष सुमन कश्यप, भगवती देवी, मीरा शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

International

spot_img

हिन्दू महासभा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा विस्तृत ज्ञापन

विशेषकर सुबह और अपराह्न के समय, जब विद्यालयी बच्चों और आम नागरिकों का आवागमन अधिक रहता है, तब इन वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन जाती है।

पीलीभीत, 20 नवंबर 2025 (यूटीएन)। गन्ना सीजन प्रारम्भ होते ही नगर क्षेत्र में उत्पन्न हो रही यातायात अव्यवस्था, दुर्घटना संभावनाओं और प्रशासनिक शिथिलता के विरोध में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने गुरुवार को जिलाधिकारी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें नगर क्षेत्र में अनियंत्रित रूप से दौड़ रहे गन्ना लदे ट्रैक्टर–ट्रालियों एवं भारी वाहनों पर नियंत्रण, इनके लिए समय-सीमा व रूट निर्धारण तथा पूरे जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। संगठन ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि जैसे ही चीनी मिलों का संचालन प्रारम्भ होता है, नगर सीमा में भारी वाहनों और गन्ना ट्रालियों की आवाजाही अचानक बढ़ जाती है। बिना किसी दिशा-निर्देश, नियमन या समय-सीमा के इन वाहनों का मुख्य मार्गों पर प्रवेश दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। विशेषकर सुबह और अपराह्न के समय, जब विद्यालयी बच्चों और आम नागरिकों का आवागमन अधिक रहता है, तब इन वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही जनसुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन जाती है।
कई वाहन ओवरलोड अवस्था में, बिना रिफ्लेक्टर और चेतावनी चिह्न के चलते हैं, जिससे रात्रिकालीन अवधि और कोहरे में दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। संगठन ने यह भी कहा कि नगर के मुख्य मार्गों पर लगातार जाम की स्थिति बन रही है और कई स्थानों पर सड़क किनारे खड़ी गन्ना ट्रालियों के कारण आपातकालीन सेवाएँ भी प्रभावित हो रही हैं। संगठन ने यह स्थिति मोटर वाहन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए अविलंब कठोर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख था कि विगत वर्ष संगठन के ज्ञापन पर जिलाधिकारी द्वारा जारी समय-सीमा के कारण दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज हुई थी, अतः इस वर्ष भी वही व्यवस्था तत्काल लागू की जानी अत्यंत आवश्यक है। संगठन ने मांग की कि गन्ना लदे ट्रैक्टर–ट्रालियों एवं भारी वाहनों के नगर प्रवेश की बाध्यकारी समय-सीमा निर्धारित की जाए, विद्यालय समय में इनके प्रवेश पर पूर्ण रोक लगाई जाए, इन वाहनों के लिए पृथक रूट तय किए जाएँ, रिफ्लेक्टर, फ्लैशलाइट और सुरक्षा चिह्न अनिवार्य किए जाएँ तथा उल्लंघन पर कठोर प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
संगठन ने नगर क्षेत्र में मानकों के विपरीत लग चुकी होर्डिंग्स को भी यातायात बाधा का प्रमुख कारण बताया और उन्हें हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग रखी। इसके साथ ही अलीगंज ओवरब्रिज के पूर्ण होने के बावजूद भारी वाहनों का शहर के भीतर से गुजरना बड़ी अव्यवस्था का कारण बताया गया तथा इन्हें अनिवार्य रूप से ओवरब्रिज मार्ग से ही भेजे जाने की मांग की गई। ज्ञापन में डिग्री कॉलेज चौराहे से छतरी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण हेतु बजट स्वीकृत होने और अतिक्रमण चिह्नित होने के बावजूद कार्य प्रारम्भ न होने पर भी गहरी नाराजगी जताई गई और कार्य शीघ्र शुरू कराने की अपेक्षा की गई। इसी क्रम में संगठन ने पूर्व में दिए गए ज्ञापनों के नगर के विभिन्न जनसरोकार से जुड़े अन्य गंभीर विषय भी जिलाधिकारी के समक्ष उठाए। इनमें मूलचंद धर्मशाला के जीर्णोद्धार, डिग्री कॉलेज चौराहे का नाम बदलकर प्रभु श्रीराम चौराहा तथा रामलीला मार्ग का नाम प्रभु श्रीराम मार्ग किए जाने का प्रस्ताव शामिल था।
आवारा गौवंशों को रात्रिकालीन सुरक्षा हेतु रेडियम बेल्ट लगाए जाने, बाजार क्षेत्र में पार्किंग स्थल निर्माण, ई–रिक्शा रूट निर्धारण, नगर में गौशाला स्थापना तथा गौहनिया तालाब की चहारदीवारी कराने जैसी महत्वपूर्ण मांगें भी प्रमुख रूप से रखी गईं। संगठन ने शहर के बाजारों में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने हेतु व्यापक अभियान चलाने, नजूल भूमि पर संचालित अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, ब्रह्मचारी घाट पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य की जांच कर कार्रवाई करने, नेपाल कैसिनो जाने वाले युवाओं को रोकने के लिए सीमा क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक उपाय लागू करने, खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु निरंतर छापेमारी और नाबालिग श्रम रोकने हेतु कठोर प्रवर्तन की आवश्यकता भी जताई। इसी प्रकार बिना पंजीकरण संचालित कोचिंग संस्थाओं पर रोक लगाने, जनपद में संचालित रेस्टोरेंटों और स्पा सेंटरों में हो रही कथित अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वाटर वर्क्स परिसर में निर्मित दुकानों के उचित आवंटन की मांग भी ज्ञापन में की गई।
संगठन ने सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठाया कि जनहित से जुड़े जिन मुद्दों पर पूर्व में संगठन द्वारा अनेक ज्ञापन प्रशासन को दिए गए थे, उन पर अब तक किसी प्रकार की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर इन मुद्दों पर ठोस कार्यवाही प्रारम्भ नहीं होती है, तो संगठन को धरना–प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा सदैव जनहित और जनसुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करती है और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जनकल्याणकारी नीतियों के अनुरूप ही समस्याओं को प्रशासन के संज्ञान में लाती है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशासन शीघ्र सकारात्मक और प्रभावी कार्यवाही करेगा, ताकि नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रेम सागर शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, प्रकाश अग्निहोत्री, नरेंद्र श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, अनिल रस्तोगी, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, ठाकुर अर्जुन सिंह, चेतन श्रीवास्तव, लखन प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार, अंकुर सिंह भदौरिया, शलभ गंगवार, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला नगर अध्यक्ष सुमन कश्यप, भगवती देवी, मीरा शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES