पीलीभीत, 10 नवंबर 2025 (यूटीएन)। बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के यात्रियों को लखनऊ जाने के लिए कई वर्षों से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।लेकिन अब लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए इस गंभीर समस्या का समाधान कैलाश ट्रेवल्स गोला गोकर्णनाथ के द्वारा एक लग्जरी निजी बस का संचालन कराए जाने से हो गया है। बिलसंडा कस्बा के पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल ने सोमवार प्रात काल 5:00 बजे निजी बस के चालक को एक बैग गिफ्ट किया और बस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना कर दिया।
बताते हैं कि यह निजी बस बिलसंडा कस्बा के कमल पार्क तिराहा से प्रातः काल 5:00 बजे चलकर ब बंड़ा खुटार गोला कस्ता सीतापुर के रास्ते अपने निर्धारित समय प्रातः काल 9:00 बजे यात्रियों को लखनऊ पहुंचाया करेगी। बता दें कि इस निजी बस का संचालन करवाने में कस्बा निवासी अजीत जायसवाल ने पिछले कई महीनो से काफी मशक्कत की। जिस कारण गोला गोकर्णनाथ निवासी कैलाश मिश्रा ने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए बिलसंडा से डायरेक्ट लखनऊ के लिए निजी बस का संचालन कराया।
पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |


