पीलीभीत, 09 नवंबर 2025 (यूटीएन)। बिलसंडा कस्बा के गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज में रविवार को आंखों के लिए निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अटल सिंह जायसवाल के द्वारा लगवाए गए आंखों के निशुल्क चिकित्सा कैंप में बरेली के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सपन कुमार ने कैंप में पहुंचकर मरीजों के नेत्रों का बारीकी से परीक्षण किया और निशुल्क दवा का वितरण किया। नगर व क्षेत्र के सैकड़ो आंखों की बीमारियों से ग्रसित मरीज ने कैंप में पहुंचकर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सपन कुमार से आंखों में होने वाली समस्या को बताते हुए विस्तार से जानकारी हासिल की।
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सपन कुमार ने बताया आजकल के युवा अधिकतर मोबाइल में ही व्यस्त रहते हैं एवं टीवी की स्क्रीन पर नजरे जमाए रहते हैं और बच्चों को कम रोशनी में पढ़ाई करने पर उनकी आंखों पर प्रभाव देखने को मिल रहा है जिस कारण 40 की उम्र के बाद आंखों की रोशनी कम होने लगती है जिस कारण छोटे अक्षरों को पढ़ने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ऐसे मरीजों को चिकित्सक ने चश्मा लगाने की सलाह दी।
पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |


