Wednesday, November 12, 2025

National

spot_img

जब प्रधानमंत्री ने विश्व चैंपियन क्रिकेट टीम को अपने हाथों से खिलाए लड्डू

खिलाड़ियों से पूछा कि 'अभी तो टीम वाले खाने के लिए रोंकेगे तो नहीं?' इस पर स्मृति मंधाना ने चुटकी लेते हुए कहा, 'पहली बार खा रहे हैं मिठाई, इस पर पीएम मोदी ने कहा, 'आप सभी के लिए भेल आई है।

नई दिल्ली, 06 नवंबर 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम से मुलाकात की। इसका पूरा वीडियो नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से गुरुवार को जारी किया गया। वीडियो के अंत में पीएम मोदी चैंपियन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और कोच को लड्डू बांटते दिखे। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस दौरान पीएम मोदी ने जो बात कही उसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

मजेदार वीडियो
दरअसल, वीडियो के आखिर में पीएम मोदी ने चैंपियंस को मिठाई खिलाई। लड्डू बांटने के दौरान पीएम मोदी ने डीएसपी दीप्ति शर्मा और जेमिमा को लड्डू लेने के किए कहा। फिर खिलाड़ियों से पूछा कि ‘अभी तो टीम वाले खाने के लिए रोंकेगे तो नहीं?’ इस पर स्मृति मंधाना ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘पहली बार खा रहे हैं मिठाई।’इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सभी के लिए भेल आई है।’ इस पर मंधाना ने कहा, ‘भेल बहुत पसंद है।’ फिर पीएम मोदी ने कहा, ‘दीप्ति के लिए पनीर है। भिंडी के साथ नहीं है।’ इस पर खिलाड़ी हंसने लगे। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम के स्टाफ और बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास को भी संबोधित किया।

मैं वर्तमान में जीता हूं’
फिर स्नेह राणा कहती हैं, ‘जब महत्वपूर्ण मैच होता है तो उससे एक दिन पहले नींद नहीं आती है। हम वही बात कर रहे थे।’ इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘परीक्षा में जाने वाले बच्चों का भी यही हाल है।’ इस पर स्नेह और रेणुका हंसने लगीं। फिर मंधाना पीएम मोदी से पूछती हैं, ‘आपको इतना सबकुछ याद कैसे रहता है।’ इस पर पीएम कहते हैं, ‘मैं वर्तमान में जीता हूं।

पीएम ने प्रतिका की मदद की
इसके बाद पीएम ने खिलाड़ियों को खाना लेने में भी मदद की। प्रतिका खाने में कुछ लेना चाह रही थीं, तो पीएम मोदी वहां पहुंचे और उन्होंने प्रतिका से पूछा- आपको कोई कुछ दे नहीं रहा न? क्या पसंद है आपको? इसके बाद पीएम वहां मौजूद डिश में से एक डिश उठाकर प्रतिका को देते हैं। प्रतिका उनका आभार भी व्यक्त करती हैं। इस पर पीएम कहते हैं, ‘देखिए मैं दे रहा हूं, लेकिन ये आपको पसंद है कि नहीं है?’ इस पर सब कहते हैं, पसंद है। इसके बाद पीएम सभी लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हैं और वहां से चले जाते हैं। यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

International

spot_img

जब प्रधानमंत्री ने विश्व चैंपियन क्रिकेट टीम को अपने हाथों से खिलाए लड्डू

खिलाड़ियों से पूछा कि 'अभी तो टीम वाले खाने के लिए रोंकेगे तो नहीं?' इस पर स्मृति मंधाना ने चुटकी लेते हुए कहा, 'पहली बार खा रहे हैं मिठाई, इस पर पीएम मोदी ने कहा, 'आप सभी के लिए भेल आई है।

नई दिल्ली, 06 नवंबर 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम से मुलाकात की। इसका पूरा वीडियो नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से गुरुवार को जारी किया गया। वीडियो के अंत में पीएम मोदी चैंपियन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और कोच को लड्डू बांटते दिखे। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस दौरान पीएम मोदी ने जो बात कही उसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

मजेदार वीडियो
दरअसल, वीडियो के आखिर में पीएम मोदी ने चैंपियंस को मिठाई खिलाई। लड्डू बांटने के दौरान पीएम मोदी ने डीएसपी दीप्ति शर्मा और जेमिमा को लड्डू लेने के किए कहा। फिर खिलाड़ियों से पूछा कि ‘अभी तो टीम वाले खाने के लिए रोंकेगे तो नहीं?’ इस पर स्मृति मंधाना ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘पहली बार खा रहे हैं मिठाई।’इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सभी के लिए भेल आई है।’ इस पर मंधाना ने कहा, ‘भेल बहुत पसंद है।’ फिर पीएम मोदी ने कहा, ‘दीप्ति के लिए पनीर है। भिंडी के साथ नहीं है।’ इस पर खिलाड़ी हंसने लगे। इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम के स्टाफ और बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास को भी संबोधित किया।

मैं वर्तमान में जीता हूं’
फिर स्नेह राणा कहती हैं, ‘जब महत्वपूर्ण मैच होता है तो उससे एक दिन पहले नींद नहीं आती है। हम वही बात कर रहे थे।’ इस पर पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘परीक्षा में जाने वाले बच्चों का भी यही हाल है।’ इस पर स्नेह और रेणुका हंसने लगीं। फिर मंधाना पीएम मोदी से पूछती हैं, ‘आपको इतना सबकुछ याद कैसे रहता है।’ इस पर पीएम कहते हैं, ‘मैं वर्तमान में जीता हूं।

पीएम ने प्रतिका की मदद की
इसके बाद पीएम ने खिलाड़ियों को खाना लेने में भी मदद की। प्रतिका खाने में कुछ लेना चाह रही थीं, तो पीएम मोदी वहां पहुंचे और उन्होंने प्रतिका से पूछा- आपको कोई कुछ दे नहीं रहा न? क्या पसंद है आपको? इसके बाद पीएम वहां मौजूद डिश में से एक डिश उठाकर प्रतिका को देते हैं। प्रतिका उनका आभार भी व्यक्त करती हैं। इस पर पीएम कहते हैं, ‘देखिए मैं दे रहा हूं, लेकिन ये आपको पसंद है कि नहीं है?’ इस पर सब कहते हैं, पसंद है। इसके बाद पीएम सभी लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हैं और वहां से चले जाते हैं। यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

विशेष- संवाददाता, (प्रदीप जैन)।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES