हरदोई ,06 नवंबर 2025 (यूटीएन)। राजकीय बीज भंडार बिलग्राम में कार्यरत प्रभारी पर लगातार अनियमितताओं के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि प्रभारी द्वारा बीज वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है तथा वितरण व्यवस्था में मनमानी की जा रही है जानकारी के अनुसार, प्रभारी निर्धारित कार्यालय स्थान पर न बैठकर निर्माणाधीन भवन में पीछे लगभग 50 मीटर दूरी पर बैठते हैं जिसका अभी तक कोई सार्वजनिक लोकार्पण नहीं हुआ है सूत्रों के अनुसार उसमें बैठने की अनुमति भी नहीं प्रदान की गई है इससे किसान गुमराह होकर भटकते रहते हैं.
और बीज प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करते हैं किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रभारी ने बिना शासनिक अनुमति के चार निजी व्यक्तियों को कार्य में लगा रखा है। ऐसे में सवाल उठता है कि इन निजी कर्मचारियों को वेतन या भुगतान कहां से दिया जा रहा है? किसानों का कहना है कि यही से अनियमित वितरण और बंदरबांट की शुरुआत होती है बीज वितरण में मनमानी का यह आलम है कि कभी किसी को पूरा बीज दिया जाता है, तो किसी को आधा। कुछ किसानों के अनुसार, रजिस्ट्रेशन और अंगूठा लगवाने के बाद भी उन्हें बीज नहीं मिल पाता।
वहीं, जिन किसानों की जानकारी या पहचान प्रभारी से है, उन्हें प्राथमिकता दी जाती है किसानों का कहना है कि बीज वितरण की पूरी प्रक्रिया रजिस्टर और पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों सहित की जांच आवश्यक है। साथ ही, किसानों की मांग है कि प्रभारी के कार्यों की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि बीज वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बहाल हो सके और किसानों को समय से बीज मिल सके।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |


