मथुरा, 04 नवंबर 2025 (यूटीएन)। उत्तम सेवा समिति द्वारा आयोजित सातवां वार्षिक सर्वजातीय विवाह सम्मेलन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकत्रित हुए और सर्वजातीय एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कई जोड़ों ने सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता और आर्थिक सहयोग के माध्यम से हर वर्ग को एक मंच पर लाना है।
आयोजन में अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की उत्तम सेवा समिति ने यह संदेश दिया “समरसता में ही समाज की सच्ची शक्ति है ।
आशीष कार्यक्रम में उत्तम सेवा समिति के सभी अधिकारी मौजूद रहे अध्यक्ष श्याम चौधरी पूर्व विधायक प्रदीप माथुर गोवर्धन ब्लॉक प्रमुख विपिन चौधरी अनिल अग्रवाल नौझील वाले प्रधान भगवान सिंह महिपाल सिंह जगराम यादव और ब्लॉक प्रमुख प्रीतम सिंह राजपाल भगंदर सिंह ठाकुर तेजपाल सिंह जैंत वाले मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा चौधरी सत्येंद्र सिंह ब्रजराज सिंह मुकेश फौजदार आदि मौजूद रहे।


