लखनऊ,30 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गई बढोत्तरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने रालोदे सुप्रीम व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के अनुरोध को स्वीकार कर प्रदेश के किसानों को उपकृत किया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।
रालोद महासचिव राजेन्द्र शर्मा ने इसके लिए प्रदेश के किसानों के प्रतिनिधिमण्डल को साथ लेकर दिल्ली में रालोद सुप्रीम व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। शर्मा ने कहा कि, प्रदेश व देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए रालोद मुखिया व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से मांग की जाएगी कि, पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि में भी सम्मानजनक बढोत्तरी की जाए। उल्लेखनीय है कि, किसानों को इस योजना के तहत अभी तक प्रति वर्ष 6 हजार रुपये ही मिलते हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |


