बोकारो, 28 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। बोकारो चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित गायघाट में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के जवान अजय यादव उर्फ सोनू की बलराम तिवारी नामक युवक ने गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी। मृतक समाजसेवी लक्ष्मीनारायण यादव का पुत्र था और छठ पूजा की छुट्टी पर गिरिडीह से अपने घर लौटा था। सूत्रों के अनुसार, रात करीब नौ बजे सोनू और बलराम तिवारी के बीच किसी मामूली बात पर कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद बलराम अपने साथियों के साथ गायघाट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा, जहां सोनू अपने मित्रों के साथ मौजूद था। दोनों पक्षों के बीच पुनः विवाद उग्र हो उठा। अचानक बलराम ने कमर से पिस्तौल निकालकर सोनू पर तीन-चार राउंड फायरिंग कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे, अन्य साक्ष्य एकत्र किए तथा पूछताछ के लिए दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। मुख्य आरोपी बलराम तिवारी अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।इस जघन्य हत्याकांड पर किसान संग्राम समिति ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। समिति के केंद्रीय सदस्य कॉमरेड गयाराम शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संगठन ऐसी घटनाओं के विरुद्ध मौन नहीं रहेगा।
समिति ने हत्या की तत्काल निष्पक्ष जांच, आरोपी बलराम तिवारी सहित सभी फरार अपराधियों की 72 घंटे में गिरफ्तारी तथा बोकारो पुलिस के अनुसंधान तंत्र में व्यापक सुधार की मांग की है। विज्ञप्ति में बोकारो पुलिस की अपराध-नियंत्रण व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। कहा गया है कि पुलिस का अनुसंधान स्तर निरंतर गिर रहा है। बड़े अपराधी खुलेआम अपराध करते हैं और न्यायालय से बरी हो जाते हैं।
जमीन एवं कोयला माफिया को संरक्षण देने में व्यस्त पुलिस के कारण शहर में गुंडागर्दी बेलगाम हो चुकी है। हत्या जैसे गंभीर अपराधों में भी अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं—इसकी पूरी जिम्मेदारी बोकारो पुलिस पर है।कॉमरेड गयाराम शर्मा ने आगे कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल नियोजन एवं उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो समिति पीड़ित परिवार के साथ सड़क से सदन तक व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी। किसान संग्राम समिति किसानों, मजदूरों, जवानों एवं आम जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहेगी और इस मामले में न्याय मिलने तक पीछे नहीं हटेगी।


