Tuesday, October 7, 2025

National

spot_img

कनपरी रामलीला मेले से चोरों ने बाइक चुराई, दो दुकानदारों की लड़ाई में एक जख्मी

पीलीभीत,01 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव कनपरी में हुई रामलीला में सोमवार को चोरी ने बाइक गायब कर दी । बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव हरूनगला उर्फ नौआ नगला निवासी शान मोहम्मद पुत्र बली मोहम्मद ने बताया कि वह मेला देखने आया और अपनी बाइक खड़ी करके मेला देखने लगा कुछ समय बाद बाइक की जगह पर गया तो देखा कि बाइक मौके से गायब थी काफी खोजबीन करने कराने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा तब पीड़ित ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत की।
*दो दुकानदारों की लड़ाई ने एक जख्मी,दी तहरीर*

वहीं दूसरी तरफ दो दुकानदारों में कहा सुनी हो गई जिसमें रामलखन पुत्र तोड़ी लाल ने बताया कि एक दुकानदार व उसके दोनों लड़कों ने पीड़ित को बेबजह मारा पीटा जिसके कारण उसके खुली व गुम चोटे आई है पीड़ित ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस द्वारा कोई  कार्यवाही नहीं की गई बल्कि पीड़ित पर फैसला कराने का दबाव बना रहा है। पीड़ित का मेडिकल तक नहीं कराया ।
वही भाकियू भानु के जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि हमारे संगठन के ग्राम अध्यक्ष पर हमला करने वाले पर और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले उक्त दरोगा सिपाही पर अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मजबूर होकर भारतीय किसान यूनियन भानु इनके बिरुद्ध एक बड़ा आंदोलन  धरना प्रदर्शन करने को विवश होगा जल्द ही अल्टीमेट जारी किया जा सकता है।धरना प्रदर्शन की सारी जिम्मेदारी बिलसंडा पुलिस की होगी।

पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

International

spot_img

कनपरी रामलीला मेले से चोरों ने बाइक चुराई, दो दुकानदारों की लड़ाई में एक जख्मी

पीलीभीत,01 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव कनपरी में हुई रामलीला में सोमवार को चोरी ने बाइक गायब कर दी । बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव हरूनगला उर्फ नौआ नगला निवासी शान मोहम्मद पुत्र बली मोहम्मद ने बताया कि वह मेला देखने आया और अपनी बाइक खड़ी करके मेला देखने लगा कुछ समय बाद बाइक की जगह पर गया तो देखा कि बाइक मौके से गायब थी काफी खोजबीन करने कराने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा तब पीड़ित ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत की।
*दो दुकानदारों की लड़ाई ने एक जख्मी,दी तहरीर*

वहीं दूसरी तरफ दो दुकानदारों में कहा सुनी हो गई जिसमें रामलखन पुत्र तोड़ी लाल ने बताया कि एक दुकानदार व उसके दोनों लड़कों ने पीड़ित को बेबजह मारा पीटा जिसके कारण उसके खुली व गुम चोटे आई है पीड़ित ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस द्वारा कोई  कार्यवाही नहीं की गई बल्कि पीड़ित पर फैसला कराने का दबाव बना रहा है। पीड़ित का मेडिकल तक नहीं कराया ।
वही भाकियू भानु के जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि हमारे संगठन के ग्राम अध्यक्ष पर हमला करने वाले पर और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले उक्त दरोगा सिपाही पर अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मजबूर होकर भारतीय किसान यूनियन भानु इनके बिरुद्ध एक बड़ा आंदोलन  धरना प्रदर्शन करने को विवश होगा जल्द ही अल्टीमेट जारी किया जा सकता है।धरना प्रदर्शन की सारी जिम्मेदारी बिलसंडा पुलिस की होगी।

पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES