हरदोई, 01 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। संडीला थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से सार्वजनिक स्थानों पर आपत्तिजनक पोस्टर एवं बैनर लगाने का काम कर रहा था। दिनांक 27 जून 2025 को थाना संडीला पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि कस्बा संडीला निवासी फुरकान पुत्र मोहम्मद रफी (निवासी मोहल्ला मूसेपुर मण्डई) द्वारा विद्युत पोलों पर आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना संडीला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 362/25 धारा 196/299 बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मंगलवार देर शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। संडीला पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |