हरदोई,01 अक्टूबर 2025 (यूटीएन)। माधौगंज थाना पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लिफ्ट देने के बहाने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की लूट की थी। मामला 13 सितम्बर 2025 का है, जब वादी रामरहीश पुत्र सरजू निवासी सरायऊद थाना माधौगंज ने पुलिस को तहरीर दी थी कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हें लिफ्ट देने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर जेब में रखे 50,000 रुपये छीन लिए।
इस पर थाना माधौगंज में मुकदमा अपराध संख्या 261/25 धारा 305(b) बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान धारा 317(2) की वृद्धि भी की गई। पुलिस ने विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मामले का पर्दाफाश करते हुए सूरज पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम अंबेडकर नगर थाना माधौगंजऔर निशांत पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम परचल रसूलपुर थाना बिलग्राम को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 20,550 रुपये नगद बरामद किए गए। माधौगंज पुलिस का कहना है कि फरार बाकी रकम की बरामदगी और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच भी जारी है।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |